बेटी समायरा संग नजर आईं Karisma Kapoor, बॉलीवुड में हो सकता है डेब्यू, तस्वीरें हुई वायरल
Karisma Kapoor के दो बच्चे हैंl बेटी का नाम समायरा और बेटे का नाम कियान हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) इन दिनों अपने फिल्मी करियर से दूर हैl इसके चलते वह अपना अधिकतर समय अपने परिवार के साथ बिताती नजर आती हैl
करिश्मा कपूर को हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में उनकी बेटी समायरा के साथ स्पॉट किया गयाl
View this post on Instagram
#karismakapoor with daughter #samairakapoor snapped in mumbai today #instalove #manavmanglani
इस मौके पर करिश्मा कपूर में पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थीl वहीं उनकी बेटी समायरा ने ब्लू रंग का टीशर्ट और शार्ट पहन रखे थेl दोनों एक साथ खुश नजर आ रहे थेl करिश्मा के दो बच्चे हैंl बेटी का नाम समायरा और बेटे का नाम कियान हैl करिश्मा कपूर को अक्सर उनके बच्चों के साथ देखा जाता हैl वह अपने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर करती हैंl
View this post on Instagram
#karismakapoor snapped with her daughter today #viralbhayani @viralbhayani
गौरतलब है कि करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की थी लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाईl इसके बाद दोनों ने 2016 में अलग होने का फैसला ले लियाl
View this post on Instagram
हाल ही में करिश्मा कपूर को अपने परिवार के साथ लंदन में स्पॉट किया गया थाl वहां पर इन सभी ने करीना कपूर और तैमूर के साथ खूब मस्ती की थीl
यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor के बाद अब Shanaya Kapoor का होगा बॉलीवुड डेब्यू, Karan Johar कर सकते है लांच
करिश्मा कपूर की आखिरी फिल्म डेंजरस इश्क थीl इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा रवि किशन और जिम्मी शेरगिल जैसे कलाकारों ने काम किया थाl करिश्मा कपूर ने दिल तो पागल है, साजन चले ससुराल, राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया हैl उनकी जोड़ी गोविंदा और सलमान खान के साथ अक्सर पसंद की जाती थीl
फोटो क्रेडिट - योगेन शाह फोटोग्राफ़र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।