Dilip Kumar के घर पर फैमिली संग Aamir Khan ने मनाया नया साल, सायरा बानो ने तस्वीरें शेयर कर लिखी दिल की बात
Aamir Khan New Year Pics आमिर खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की सूची में शामिल हैं। बेटी ईरा खान की शादी को लेकर आमिर इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। नए साल का जश्न आमिर खान ने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के घर पर मनाया है। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरों को सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बड़ी बात लिखी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saira Banu-Aamir Khan Latest Pics: मौजूदा समय में अपनी बेटी ईरा खान की शादी को लेकर आमिर खान का नाम खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसके साथ अब न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर भी आमिर चर्चा में आ गए हैं।
अपनी फैमिली और एक्स वाइफ किरण राव के साथ आमिर खान ने नए साल का जश्न हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे दिलीप कुमार के घर मनाया है। ये जानकारी और इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरों को वरिष्ठ एक्ट्रेस सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।
दिलीप कुमार के घर पर आमिर ने मनाया नया साल
ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार इंडस्ट्री में हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। बेशक आज वो हम सब के बीच नहीं हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि फिल्मी सितारे उनके घर जाकर सायरा बानो संग दिलीप साहब की यादों को ताजा करते हैं। ऐसे में अब नए साल के खास मौके पर आमिर खान भी दिलीप कुमार के घर पहुंचे हैं।
इस दौरान उनके साथ उनकी मां, बहन और एक्स वाइफ किरण राव भी मौजूद रहीं। इस मामले की जानकारी सायरा बानो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर कर दी है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आमिर सायरा जी के साथ खास बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
अन्य फोटो में किरण राव, आमिर की मां जीनत खान और बहन निखहत खान भी दिखाई दे रही हैं। फोटो के कैप्शन में सायरा ने ये भी बताया है कि न्यू ईयर के अवसर पर इन सब से मिलना बेहद शानदार रहा और दिलीप साहब की यादों को ताजा करना हमेशा से एक दिलखुश अनुभव रहा है।
आमिर ने की थी सायरा बानो की मदद
इन फोटो के अलावा सायरा बानो ने कैप्शन में इस बात का खुलासा भी किया है कि दिलीप कुमार के निधन के बाद आमिर खान ने हर बुरे समय में उनकी मदद की है। उन्होंने ये भी बताया है कि जब वह दिलीप कुमार की आत्मकथा 'द सब्सटैंस एंड द शैडो' तैयार कर रही थीं तो आमिर ने इस मामले में उनका पूरा सहयोग किया। जोकि ग्लैमर की दुनिया से परे एक एक्टर के लिए सराहनीय कदम रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।