Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan Birthday: आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव संग मनाया 59वां जन्मदिन, फैंस से मांगा ये गिफ्ट

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 01:22 PM (IST)

    रंग से बसंती दंगल और 3 इडियट्स समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता आमिर खान आज अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें कई लोग जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। अब एक्टर ने पैपराजी एक्स वाइफ किरण राव और लापता लेडीज की टीम के साथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

    Hero Image
    आमिर खान का जन्मदिन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान आज 14 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर के इस खास दिन पर उनके फैंस से लेकर परिवार वाले और बॉलीवुड हस्तियों समेत कई लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में आमिर की कई तस्वीरें देखने को मिली, जिसमें वह अपना बर्थडे 'लापता लेडीज' की स्टार कास्ट और एक्स वाइफ किरण राव के साथ मनाते नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan Birthday: मौलाना आजाद के वंशज हैं आमिर, हीरो बनने से पहले सनी देओल की फिल्मों में थे असिस्टेंट डायरेक्टर

    आमिर ने ऐसे सेलिब्रेट किया बर्थडे

    सोशल मीडिया पर आमिर खान की कई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जिसमें वह पैप्स, एक्स वाइफ किरण राव और लापता लेडीज की टीम के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। अपने बर्थडे के खास दिन पर आमिर ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जीन्स पहने नजर आए।

    इस दौरान किरण राव भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं उन्होंने मल्टी कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। बता दें कि एक्टर ने केक काटने के बाद सबसे पहले किरण राव को खिलाया और किरण ने आमिर को।

    फिल्म देखने के लिए बोले आमिर

    आमिर खान के बर्थडे सेलिब्रेशन पर फिल्म 'लापता लेडीज' की एक्ट्रेस नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव भी दिखाई दिए। बता दें कि पैप्स से बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि अगर आप मुझे गिफ्ट देना चाहता हैं तो लापता लेडीज फिल्म की टिकट खरीदकर उसे देखें, वही मेरा तोहफा होगा।

    अब इन फिल्मों में नजर आएंगे आमिर

    बता दें कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न कर रही हो, लेकिन हर कोई मूवी की तारीफ कर रहा है। अब आमिर खान जल्द फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद 'सितारे जमीन पर' में दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही वह 'लाहौर 1947' को प्रोड्यूस भी करने वाले हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि 'लाहौर 1947' में सनी देओल लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: 'मेरी वजह से नहीं हुआ तलाक', Aamir Khan संग एक्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोपों पर Kiran Rao ने तोड़ी चुप्पी