Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikander: आमिर खान ने 'सिकंदर' के डायरेक्टर को लेकर कही ऐसी बात, सातवें आसमान पर पहुंचे सलमान खान के फैंस

    सलमान खान की फिल्म सिकंदर अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा बटोर रही है। किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 के बाद फैंस एक्टर को एक सुपरहिट फिल्म में देखना चाहते हैं। ऐसे में सिकंदर से उन्हें काफी है क्योंकि इस साउथ के एक बड़े डायरेक्टर बना रहे हैं जिनकी तारीफ आमिर खान ने खुद की है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Mon, 29 Apr 2024 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    आमिर खान ने 'सिकंदर' के डायरेक्टर की तारीफों में बांधे पुल, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म सिकंदर अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा में आ गई है। ईद पर भाईजान ने अपने फैंस को ईदी देते हुए नए प्रोजेक्ट की घोषणा की। तभी से सलमान खान के फैंस सिकंदर की हर अपडेट को लेकर अपनी आंखें और कान खुले रखे हुए हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर मुरुगदास को लेकर आमिर खान ने कुछ ऐसा कहा जिसने भाईजान के फैंस को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में शामिल हुए। जहां उन्होंने मुरुगदास को लेकर बात की और उनकी सबसे बड़ी खूबी के बारे में बताया।

    यह भी पढ़ें- Sikander: सलमान खान की 'सिकंदर' में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, पहली बार भाईजान के साथ बनेगी जोड़ी?

    आमिर खान के साथ कर चुके हैं काम  

    सिकंदर का डायरेक्शन मुरुगदास कर रहे हैं, जो साउथ के बड़े निर्देशकों में गिने जाते हैं। सिकंदर से पहले वो हिंदी फिल्म गजनी का डायरेक्शन कर चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम किया था। ऐसे में दोनों के बीच एक बॉन्डिंग भी है। कपिल शर्मा के शो में एक्टर ने मुरुगदास की तारीफों के पुल बांधे।

    आमिर ने बांधे तारीफों के पुल   

    कपिल शर्मा के साथ बात करते हुए आमिर खान ने मुरुगदास के साथ हुई अपनी मुलाकात के बारे में बताया। एक्टर ने कहा कि मुरुगदास की खास बात है कि नो फिल्टर है। वो मुंह पर बात करने वाले शख्स हैं। आमिर खान आगे कहा कि अगर मुरुगदास को कोई बात पसंद नहीं आती, तो मुंह पर बोलते हैं। जैसे अगर आप किसी सीन को लेकर उनके पास गए और कहा कि इसे दूसरे तरीके से भी किया जा सकता है।  

    क्या है मुरुगदास की खासियत ?

    मुरुगदास को अगर ये नहीं पसंद आया, तो तुरंत गंदी-सी शक्ल बनाते हुए कहेंगे कि ये बकवास है। वो ये भी नहीं सोचेंगे कि सामने कितना बड़ा आदमी खड़ा है। वो हमारी तरह बात घुमा- फिरा कर कहने की बजाय सीधा मुंह पर बोल देंगे। वहीं, अगर उन्हें आपका आइडिया पसंद आ गया, तो वो खुश होकर कहेंगे- ये बहुत अच्छा आइडिया है।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan: नहीं थमेगी सलमान खान की 'दबंगई', इन प्रोजेक्ट्स के साथ भाईजान फिर बनेंगे बॉक्स ऑफिस के 'सिकंदर'

    फैंस की बढ़ी उम्मीदें  

    सिकंदर के डायरेक्टर की तारीफ में कहे गए आमिर खान की ये तारीफ सलमान खान के फैंस को बेहद पसंद आई है। दरअसल, उन्हें उम्मीद है कि इस बार भाईजान को सही डायरेक्टर का साथ मिला है, जो उनके स्टारडम के साथ इंसाफ कर पाएंगे।