A R Rahman ने पैसों के तंगी की वजह से बेचे थे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, 9 साल की उम्र में पहुंचा था गहरा सदमा
A R Rahman 58 Birthday सुरों के सरताज और संगीत के बादशाह के तौर पर ए आर रहमान को जाना जाता है। हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक अपने हुनर की छाप छोड़ने वाले रहमान का आज 6 जनवरी को 58वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। ऐसे में बर्थडे स्पेशल के तौर पर हम उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा लाए हैं जब वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

एंंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 6 जनवरी 1967 को मद्रास (तमिलनाडु) में ए. एस, (अरुणालाचम् शेखर) दिलीप कुमार का जन्म हुआ। जिसे आज पूरी दुनिया ए आर रहमान (A R Rahman) के नाम से जानती है। सुरों का सरताज कहें या फिर संगीत का असली सूरमा ऐसी कई उपाधियों से रहमान को जाना जाता है।
पिता राजगोपाल कुलशेखर की तरफ से संगीत की विरासत उन्हें बचपन से ही मिल गई, जिसको लेकर उन्होंने अपने हुनर से इतिहास रचा। आज ए आर रहमान के 58वें बर्थडे स्पेशल के तौर पर हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा रोचक किस्सा लेकर आए हैं, जब गायक ने पैसों की तंगी के चलते अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बेच दिए थे। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।
ए आर रहमान ने बेचे थे इंस्ट्रूमेंट
संगीतकार और सिंगर के तौर पर फिल्मी जगत में ए आर रहमान को जाना जाता है। माना जाता है कि जो शख्स संगीत से प्यार करता है, उसके लिए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बेहद खास चीज होती हैं। लेकिन जब ए आर रहमान पर बुरा वक्त आया तो उनको अपनी ये बेशकीमती चीज बेचनी पड़ गई थी।
ये भी पढ़ें- A R Rahman की मां को दरगाह में पसंद आई थी बहू, इस खास जगह पर 29 साल पहले किया था निकाह
आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार 9 साल की उम्र में जब ए आर रहमान के सिर से पिता का साया उठ गया था तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। संगीत की सीख रहमान ने अपने पिता से ली और उनके जाने से वह गहरे सदमे में चले गए थे। घर की आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब होने लगी और इसके चलते ए आर रहमान के सामने अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बेचने की नौबत आ गई थी।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
लेकिन कहते हैं न कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और हुनर को लाख कैद कर लो पर वह अपनी कामयाबी का शोर एक न एक दिन जरूर मचाता है। ठीक ऐसा ही कुछ ए आर रहमान के साथ हुआ और कड़े संघर्ष के बाद वह दिग्गज संगीतकार और गायक बनकर उभरे।
ए आर रहमान के पॉपुलर सॉन्ग
ए आर रहमान ने बतौर म्यूजिसियन और सिंगर के रूप में कई सारी फिल्मों में अपनी भागीदारी दी है। जिनमें बॉलीवुड, साउथ सिनेमा से लेकर हॉलीवुड की मूवीज भी शामिल हैं। उनके कुछ पॉपुलर गीतों की तरफ रुख किया जाए तो उनमें इन गानों के नाम शामिल हैं-
-
ताल टाइटल ट्रेक
-
रोज जाने मन
-
दिल से रे
-
ये जो देश है मेरा
-
मां तुझे सलाम
-
नहीं सामने वो
-
जय हो
-
माही वे
इस तरह के तमाम गीतों को ए आर रहमान ने या तो अपनी जादुई आवाज दी है या फिर संगीत के जरिए अमर किया है।
ऑस्कर विनर सिंगर है ए आर रहमान
दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर में जीत का परचम लहराने का कारनामा ए आर रहमान कर चुके हैं। साल 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के जय हो गीत के लिए उन्हें बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अकादमी पुरस्कार मिला था। इसके अलावा वह ग्रैमी अवॉर्ड और पद्मश्री से भी नवाजे जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।