Move to Jagran APP

93rd Academy Awards का काउनडाउन शुरू, प्रियंका चोपडा की ‘द व्हाइट टाइगर’ भी रेस में, जानिए कहां हो रही है लाइव स्ट्रीमिंग

कुछ ही घंटें बाद 93वें अकादमी अवॉर्ड्स की घोषणा की जाएगी। ये अवॉर्ड्स फंक्शन हर साल परंपरागत रूप से हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाता है। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते अवॉर्ड्स फंक्शन को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।

By Nitin YadavEdited By: Published: Sun, 25 Apr 2021 11:31 PM (IST)Updated: Mon, 26 Apr 2021 08:24 AM (IST)
93rd Academy Awards coundown begins. photo source file photo.

नई दिल्ली, जेएनएन। अब से कुछ ही घंटें बाद 93वें अकादमी अवॉर्ड्स की घोषणा की जाएगी। ये अवॉर्ड्स फंक्शन हर साल परंपरागत रूप से हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाता है। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते अवॉर्ड्स फंक्शन को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने घोषणा की थी कि ऑस्कर इस साल कई जगहों से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

loksabha election banner

वहीं मार्च में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने ऑस्कर 2021 के लिए दो- भागों में प्रस्तुति में कुल 23 कैटेगरीज के लिए नामांकन की घोषणा की थी। अकादमी ने इस साल किसी भी व्यक्ति के अंदर आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। समारोह में केवल वे लोग जो नॉमिनी है और फंक्शन को प्रेजेंट करने वाले लोगों को ही हॉल की एंट्री की अनुमति दी गई है। पिछले साल की तरह इस साल भी फंक्शन में कोई मेजबान नहीं होगा।

कहां देंखे अवॉर्ड्स फंक्शन

ऑस्कर फंक्शन का लाइव प्रसारण रविवार 25 अप्रैल को रात 8 बजे ईटी में शुरू होगा। भारतीय समय के अनुसार ये 26 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर प्रसारित किया जाएगा। फंक्शन का प्रसारण स्टार मूवीज+हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

अवॉर्ड्स नॉमिनेशन लिस्ट

बेस्ट पिक्चर

‘द फादर’

‘जूडास एंड द ब्लैक मसीहा’

‘मैनक’ ‘मीनारी’

‘नोमेडलैंड’

‘साउंड ऑफ मेटल’

‘प्रोमिसिंग यंग वुमन’

‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7’

बेस्ट डायरेक्टर

थॉमस विन्टरबर्ग- ‘अनअदर साउंड’

डेविड फिन्चर- ‘मैनक’

ली इसाक चुंग- ‘मिनारी’

क्लो झाओ- ‘नोमेडलैंड’

एमराल्ड फेनेल- ‘प्रोमिसिंग यंग वुमन’

बेस्ट एक्टर

रिज अहमद- ‘साउंड ऑफ मेटल’

चाडविक बॉसमैन- ‘मा राईनीस ब्लैक बॉटम’

एंथनी हॉपकिंस- ‘द फादर’

गैरी ओल्डमैन- ‘मैनक’

स्टीवन येउन- ‘मीनारी’

बेस्ट एक्ट्रेस

वायोला डेविस- ‘मा राइनी ब्लैक बॉटम’

एंड्रा डे- ‘द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज बिली हॉलिडे’

वैनेसा किर्बी- ‘पीसेज ऑफ वुमन’

फ्रांसिस मैकडोरमैंड- ‘नोमेडलैंड’

कैरी मुलिगन- ‘प्रोमिसिंग यंग वुमन’

स्पोर्टिंग एक्टर

साचा बैरॉन कोहेन- ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7’

डैनियल कालूया- ‘जूडास एंड द ब्लैक मसीहा’

लेस्ली ओडम जूनियर- ‘वन नाइट इन मियामी’

पॉल रची- ‘साउंड ऑफ मेटल’

लाकेथ स्टैनफील्ड- ‘जूडास एंड द ब्लैक मसीहा’

स्पोर्टिंग एक्ट्रेस

मारिया बाकालोवा- ‘बोराट सब्सिक्वेंट मूवीफ़िल्म’

ग्लेन क्लोज- ‘हिलबिली एलेजी’

ओलिविया कोलमैन- ‘द फादर’

अमांडा सेयफ्राइड- ‘मैनक’

यूह- यंग यून- ‘मीनारी’

अडप्टेड स्क्रीनप्ले

‘बोराट सब्सिक्वेंट मूवीफ़िल्म’

‘द फादर’

‘नोमेडलैंड’

‘वन नाइट इन मियामी’ ‘

द व्हाइट टाइगर’

ओरिजनल स्क्रीनप्ले

विल बर्सन और शाका किंग- ‘जूडास एंड द ब्लैक मसीहा’

ली इसाक चुंग- ‘मीनारी’

एमराल्ड फेनेल- ‘प्रोमिसिंग यंग वुमन’

डेरियस मार्डर एंड अब्राहम मार्डर- ‘साउंड ऑफ मेटल’

एरॉन सोरकिन- ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7’

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

‘अनअदर राउंड’- डेनमार्क

‘बेस्ट डे’- हांगकांग

‘कलेक्टिव’- रोमानिया

‘द मैन हू सोल्ड हिज स्किन’- ट्यूनीशिया

‘Quo Vadis , Aida?’- बोस्निया एंड हर्जेगोविना

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर

‘कलेक्टिव’ ‘क्रिप कैंप’

‘द मोल एजेंट’

‘माय ऑक्टोपस टीचर’

‘टाइम’ ‘जूडास एंड द ब्लैक मसीहा’

‘मैनक’

‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’

‘नोमेडलैंड’

‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.