Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    69th National Film Award: सरदार उधम को मिले 5 नेशनल अवॉर्ड, सेरेमनी में क्यों नहीं पहुंचे शूजित? सामने आई वजह

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 08:47 PM (IST)

    69th National Film Award Sardar Udham सरदार उधम का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया। सरदार उधम प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और फिल्म को खूब तारीफ मिली थी। विक्की के अभिनय को सराहा गया था मगर जब पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर घोषित किया गया तो कई लोगों को निराशा हुई थी।

    Hero Image
    शूजित सरकार सेरेमनी में नहीं पहुंच सके। फोटो- सरदार उधम टीम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। शूजित सरकार निर्देशित सरदार उधम को पांच राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अहम मौके पर अपनी गैरहाजिरी के लिए शूजित ने अफसोस जाहिर करते हुए टीम को बधाई दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की बायोपिक में विक्की कौशल ने शीर्षक किरदार निभाया था, जिसके लिए उनकी काफी सराहना हुई थी। फिल्म को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट ऑडियोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये। 

    यह भी पढ़ें: 69th National Film Award- विजेताओं को राष्ट्रपति ने दिये पुरस्कार, वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

    अमेरिका में शूट कर रहे शूजित

    शूजित सरकार अपने अगले प्रोजेक्ट फिलहाल अमेरिका में हैं। उन्होंने इस जीत पर कहा-

    नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में ना पहुंचने का बहुत अफसोस है। हालांकि, हमारे सारे नेशनल अवॉर्ड विजेता मंच पर मौजूद रहे। मैं अपने निर्माताओं, रॉनी, शील और पूरी टीम का शुक्रिया अदा करता हूं।

    सरदार उधम का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स और कीनो वर्क्स ने किया है। अवॉर्ड समारोह में निर्माता शील कुमार, साउंड डिजाइनर सिनॉय जोसेफ, प्रोडक्शन डिजाइनर मानसी ध्रुव मेहता और कॉस्ट्यूम डिजाइनर वीरा कपूर मौजूद रहे। 

    सरदार उधम 2021 में 16 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। विक्की कौशल के अलावा अमोल पाराशर, बनीता संधू और कई विदेशी कलाकार फिल्म में अहम किरदारों में नजर आये थे। 

    शूजित की इन फिल्मों को भी मिले अवॉर्ड

    शूजित सरकार निर्देशित विक्की डोनर को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे। अन्नू कपूर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और डॉली अहलूवालिया ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार अपने नाम किया था, जबकि फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट अवॉर्ड दिया गया था। 

    मद्रास कैफे को भी दो नेशनल अवॉर्ड मिले थे। 2016 में आयी पीके के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था, जबकि बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और संवाद के लिए जूही चतुर्वेदी को नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया था। शूजित सरकार लिखित पिंक को बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशूज कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था।

    यह भी पढ़ें: 69th National Awards- अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड मिलने से निराश हुए शूजित सरकार, विक्की कौशल को बताया हकदार

    comedy show banner
    comedy show banner