Move to Jagran APP

IFFI 2022: सितारों से सजेगा 53वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस देंगे कार्तिक आर्यन

IFFI 2022 भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 53वां समारोह 20 नवंबर से गोवा में शुरू हो रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल में 79 देशों की 280 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इसमें भारत की 25 फीचर फिल्में और 19 गैर-फीचर फिल्में इंडियन पैरोरमा में दिखाई जाएंगी

By Karishma LalwaniEdited By: Published: Sun, 20 Nov 2022 01:17 PM (IST)Updated: Sun, 20 Nov 2022 02:16 PM (IST)
IFFI 2022: सितारों से सजेगा 53वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस देंगे कार्तिक आर्यन
File Photo of Bollywood Actor Kartik Aaryan

नई दिल्ली, जेएनएन। IFFI Goa 2022: इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। आज से भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India)का 53वां समारोह शुरू हो रहा है, जो कि 28 नवंबर तक चलेगा। यह समारोह इस साल गोवा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 79 देशों से 280 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस समारोह का उद्घाटन इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर करेंगे। 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इंडिया में हिंदी सहित अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों का प्रीमियर किया जाएगा।

loksabha election banner

फिल्म फेस्टिवल में 'दृश्यम 2' का ग्रैंड प्रीमियर

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा के पनजी में आयोजित किया जा रहा है। इसमें दुनियाभर के कलाकार शामिल होंगे। महोत्सव की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई निर्देशिक डाइटर बर्नर की डायरेक्ट की गई फिल्म, अल्मा और ऑस्कर से होगी। इस फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी को इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर करेंगे। उनके साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज- अजय देवगन, सुनील शेट्टी और प्रभु देवा भी मौजूद रहेंगे। फिल्म फेस्टिवल में भारत की 25 फीचर फिल्में और 19 गैर-फीचर फिल्में 'इंडियन पैरोरमा' में दिखाई जाएंगी। जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय फिल्में प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगी। 'दृश्यम 2' का ग्रैंड प्रीमियर भी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा।

दिखाई जाएंगी आशा पारेख की फिल्में

इस महोत्सव में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड विजेता आशा पारेख के लिए स्पेशल सेक्शन रखा गया है। उनकी तीन फिल्मों (तीसरी मंजिल, कटी पतंग और दो बदन) की स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा स्पेनिश डायरेक्टर सुआरा को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव में उनकी 8 फिल्में का प्रदर्शन भी होगा।

कार्तिक आर्यन ओपनिंग सेरेमनी में करेंगे परफॉर्म

फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन परफॉर्म करेंगे। वह अपनी फिल्मों के कुछ हिट गानों पर थिरकते हुए दिखाई देंगे।

मणिपुर सिनेमा की गोल्डन जुबली को किया जाएगा सेलिब्रेट

इस फिल्म फेस्टिवल में मणिपुर सिनेमा की गोल्डन जुबली को भी सेलिब्रेट किया जाएगा। इस मौके पर मणिपुर फिल्म्स डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से क्यूरेट की गई पांच फीचर और नॉन फीचर फिल्मों के विशेष रूप से तैयार किए गए पैकेज को इंडियन पैरोरमा के तहत प्रदर्शित किया जाएगा। मणिपुर की 'ईशानौ' और 'रतन थियाम- द मैन ऑफ द थिएटर' सहित कई फिल्मों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा पान नलिन की 'छेलो शो' और मधुर भंडारकर की 'इंडिया लॉकडाउन' की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी।

यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill: 'थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए' अवॉर्ड नाइट में सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर इमोशनल हुईं शहनाज

यह भी पढ़ें: Deepti Naval: शादी के बाद अवसाद से घिर गईं थीं दीप्ति नवल, कास्टिंग काउच को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.