Shehnaaz Gill: 'थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए' अवॉर्ड नाइट में सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर इमोशनल हुईं शहनाज
Filmfare Middle East Achievers Night शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी फैंस के बीच जबरदस्त हिट थी। आज सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसे में शहनाज ने हाल ही में एक अवॉर्ड नाइट में उनके लिए दिल छूने वाली बात कही।
नई दिल्ली, जेएनएन। Filmfare Middle East Achievers Night 2022: दुबई में बॉलीवुड सितारों से सजी 'फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022' की शाम में ढेर सारी मस्ती देखने को मिली। गोविंदा से लेकर रणवीर सिंह तक, कई सारे सितारे इस स्टार स्टडेड अवॉर्ड नाइट में पहुंचे। वहीं, सबकी चहेती शहनाज गिल भी इस अवॉर्ड नाइट में पहुंचीं। वह इस इवेंट को अपनी क्यूट स्माइल के साथ पूरी तरह एंजाय करती नजर आईं। वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर इमेशनल भी हुईं। शहनाज गिल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अवॉर्ड का क्रेडिट दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को देती नजर आ रही हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी। यहीं से दोनों की दोस्ती और लव स्टोरी शुरू हुई। यह शो सिद्धार्थ ने ही जीता था। हालांकि, उनकी जिंदगी ज्यादा लंबी नहीं रही, लेकिन टीवी शो में दमदार एक्टिंग और फिर बिग बॉस में अपने अंदाज से उन्होंने सबका दिल जीत लिया। पिछले साल दिसंबर में शहनाज और सिद्धार्थ की शादी होने वाली थी, लेकिन दो सितंबर को उनकी मौत हो गई। सिद्धाथ की शादी के एक साल बाद भी शहनाज उन्हें भूली नहीं हैं। वह कई मौकों पर उन्हें याद करती रहती हैं।
शहनाज को मिला अवॉर्ड
फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड्स की नाइट में शहनाज गिल को राइजिंग स्टार ऑफ बॉलीवुड का अवॉर्ड दिया गया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें शहनाज स्टेज पर अवॉर्ड को हासिल करते देखी जा रही हैं। अवॉर्ड लेते हुए शहनाज काफी खुश थीं लेकिन एक पल के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक भी हो गईं। अवॉर्ड लेते हुए और स्पीच लेते वक्त शहनाज, सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हो गईं। उन्होंने स्पीच में कहा कि वह अपनी कामयाबी के लिए किसी को भी धन्यवाद नहीं कहेंगी।
सिद्धार्थ के लिए शहनाज ने कही ये बात
शहनाज ने कहा, 'मैं अपनी फैमिली, मेरे फ्रेंड्स, मेरी टीम किसी को भी यह अवॉर्ड डेडीकेट नहीं करूंगी क्योंकि यह मेरी मेहनत है, तू मेरा है और मेरा ही रहेगा। ठीक है, सुनो एक चीज और...मैं एक बंदे को शुक्रिया कहना चाहती हूं। थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए...मुझ में इतना इन्वेस्ट किया कि आज मैं यहां पहुंची हूं। थैंक यू सिद्धार्थ शुक्ला। दिस इज फॉर यू।'
View this post on Instagram
हिंदी फिल्मों का रुख करने को तैयार हैं शहनाज
शहनाज गिल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उनके कई म्यूजिक एल्बम भी रिलीज हो चुके हैं। पंजाब के बाद अब शहनाज हिंदी सिनेमा का रुख करने को तैयार हैं। वह सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।