Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिएटर्स में Sikandar देखने के लिए जेब ढीली करें या नहीं? ये 5 कारण पढ़कर बना लीजिए अपना मन

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 01:30 PM (IST)

    सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज है। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए एआर मुरुगादास और सलमान खान पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। ट्रेलर के बाद फैंस के बीच जो उत्सुकता थी वो सिनेमाघर जाकर पूरी हुई कि नहीं ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

    Hero Image
    सिकंदर देखने के पास कारण (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की मच अवेटेड मूवी सिकंदर फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। डेढ़ साल बाद भाईजान बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए फिर से आ गए हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है। सिकंदर एक फुल ऑन एक्शन और हाई-वोल्टेड ड्रामा फिल्म है। सल्लू भाई के फैंस को फुल मसाला मिलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के आज हम आपको पांच कारण बताएंगे। ये आपको चुनने में मदद करेंगे।

    सलमान खान की धमाकेदार एंट्री

    सलमान खान की स्क्रीन प्रीजेंस काफी अच्छी है और इसमें कोई दो राय नहीं की एक्टर ने आज तक वो जादू कायम रखा है। वैसे भी बिना शानदार,सीटी बजाने लायक एंट्री के सलमान की फिल्म क्या है? घने सफेद धुएं के बीच से निकलते हुए, वह यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके फैंस निराश न हों। उनका दमदार एक्शन से भरपूर अवतार, उनके खास स्वैग के साथ मिलकर जब पर्दे पर उतरता है तो ये आपको मौज लेने के लिए मजबूर कर देगा।

    यह भी पढ़ें: Sikandar X Review: सलमान खान की फिल्म हिट है या फ्लॉप? फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने सुना दिया फैसला

    भरपूर एक्शन और दमदार डायलॉग

    जब सलमान खान स्क्रीन पर होते हैं, तो हर लाइन और सीन में जादू होता है!किक से लेकर वांटेड तक उनके डायलॉग आज भी मशहूर हैं। सिकंदर के लिए निर्माताओं ने “बहुत सारे पुलिसवाले जेल गए हैं...” और “मेरे गुस्से पर मेरा पूरा कंट्रोल है...” जैसे दमदार डायलॉग्स दिए हैं। जब भाईजान 70 मिमी की भव्य स्क्रीन पर ये डायलॉग बोलेंगे, तो फैंस वैसे ही घायल हो जाएंगे।

    ओरिजनल स्टोरीलाइन

    रीमेक के दौर में, सिकंदर अपनी ओरिजनल स्टोरी लेकर आई है। गजनी फ़िल्म निर्माता एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, हर दृश्य और फ्रेम को प्रामाणिकता के साथ गढ़ा गया है। निर्देशक ने पुष्टि की, "यह पूरी तरह से ओरिजनल कहानी है।" वहीं संतोष नारायणन का पॉवरफुल बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की एनर्जी और डेप्थ को बढ़ाता है। एक नई कहानी में एक बड़े सितारे को देखना दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा।

    सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री

    सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर और गानों में उनकी शानदार केमिस्ट्री ने पहले ही लोगों का उत्साह बढ़ा दिया है। फैंस इस नई जोड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनकी ऑन-स्क्रीन डायनामिक्स की चर्चा हो रही है। बड़े पर्दे पर उनके किरदारों को देखना एक रोमांचक अनुभव होने वाला है।

    सलमान खान वर्सेज सत्यराज

    एक हीरो उतना ही शक्तिशाली होता है जितना उसका खलनायक, और सलमान खान यह बात अच्छी तरह जानते हैं। एक विलेन के बिना हीरो की हीरोगिरी कुछ भी नहीं है। इस फिल्म में सलमान का सामना बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज से होगा। एक षडयंत्रकारी राजनेता की भूमिका निभाते हुए, सत्यराज की शांत लेकिन खतरनाक उपस्थिति एक अच्छी भिड़ंत का वादा करती है।

    यह भी पढ़ें: हनी ईरानी को Kiss करने पर Salman Khan को मिलते थे पैसे, बोले- हमने इस तरह खूब कमाया