Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    47 साल के स्टाइल एक्टर साहिल खान ने आधी उम्र की विदेशी हसीना संग रचाई दूसरी शादी, शेयर की तस्वीरें

    Updated: Mon, 19 Feb 2024 03:06 PM (IST)

    Style Actor Sahil Khan Wedding बॉलीवुड से दूर साहिल खान सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वह अपने फैंस को कभी अपनी फिटनेस से तो कभी किसी अन्य चीज से हैरान करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। अब हाल ही में 47 साल के एक्टर साहिल खान ने अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी रचाई है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    Hero Image
    47 साल के स्टाइल एक्टर साहिल खान ने आधी उम्र की विदेशी हसीना संग रचाई दूसरी शादी/ Photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sahil Khan Marriage: साल 2001 में फिल्म 'स्टाइल' से अपना करियर शुरू करने वाले साहिल खान भले ही बॉलीवुड से दूर हो गए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन वह किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। साहिल खान का नाम बीते साल 'महादेव' सट्टेबाजी ऐप में सामने आया था, जिसके सिलसिले में एक्टर को समन भी भेजा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले आयशा श्रॉफ के साथ उनके विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब हाल ही में 'स्टाइल' एक्टर साहिल खान एक बार फिर से चर्चा में है, लेकिन इस बार वह अपने से अधेड़ उम्र की लड़की के साथ शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया है।

    साहिल खान ने विदेशी हसीना से की शादी

    साहिल खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को ये जानकारी दी कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। इस वीडियो में साहिल खान दूसरी पत्नी को इंट्रोड्यूज करवाते हुए कहते हैं, "मेरी खूबसूरत पत्नी"। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे साहिल खान और उनकी विदेशी वाइफ एक गोल्फ कार्ड में समुद्र के बीचो-बीच बैठे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: 'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज मी' के 20 साल बाद फिर बनी शरमन जोशी-साहिल खान की जोड़ी, अपकमिंग फिल्म में दिखेगा स्वैग

    ऐसा लग रहा है कि साहिल की ये वीडियो मालदीव वेकेशन की है, जहां ये कपल शादी के बंधन में बंधा है। अपनी शादी की वीडियो को शेयर करते हुए फिटनेस फ्रीक एक्टर साहिल खान ने लिखा, "मैं यहां हूं और ये मेरी बेबी है, एक जिंदगी एक प्यार"। साहिल खान के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sahil Khan (@sahilkhan)

    साहिल खान की इस एक्ट्रेस संग हुई थी पहली शादी

    अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा करने से पहले साहिल खान ने अपनी पत्नी संग इस्तांबुल, तुर्की में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया था, जहां की कुछ झलकियां उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। आपको बता दें कि ये स्टाइल एक्टर की दूसरी शादी है।

    इससे पहले उन्होंने साल 2004 में इरानियन बॉर्न एक्ट्रेस निगार खान से शादी की थी। हालांकि, शादी के एक साल बाद ही ये कपल एक-दूसरे से अलग हो गया था।

    यह भी पढ़ें: स्टाइल फिल्म के अभिनेता Sahil Khan के खिलाफ FIR दर्ज, जिम में महिला को धमकी देने का लगा आरोप