30 Years of Hum Hain Rahi Pyar Ke: एक सीन के लिए नवनीत ने आमिर खान को पूरा दिन किया था KISS, जानें किस्सा
30 Years of Hum Hain Rahi Pyar Ke आमिर खान और जूही चावला स्टारर मूवी हम हैं राही प्यार के को पूरे 30 साल हो गए हैं। इस मौके पर मूवी में माया के किरदार में नजर आईं नवनीत निशान ने एक यादगार पल शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि एक सीन के लिए उन्होंने आमिर को पूरा दिन किस किया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। 30 years of Hum Hain Rahi Pyar Ke: साल 1993 में रिलीज हुई महेश भट्ट निर्देशित फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' ने आमिर खान (Aamir Khan) से लेकर जूही चावला (Juhi Chawla) तक की जिंदगी बदल दी थी। आमिर को इस फिल्म से खूब पॉपुलैरिटी मिली और जूही को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। आज फिल्म को 30 साल पूरे हो गए हैं।
इस खास मौके पर एक्ट्रेस नवनीत निशान (Navneet Nishan) ने फिल्म से जुड़ी एक याद शेयर की है, जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ किसिंग सीन फिल्माया था।
नवनीत और आमिर का किसिंग सीन क्यों हुआ एडिट?
नवनीत निशान ने 'हम हैं राही प्यार के' में माया का किरदार निभाया था, जो राहुल (आमिर खान) के साथ शादी करना चाहती हैं। फिल्म में उनका और आमिर का एक किसिंग सीन भी था, जिसे बाद में फिल्म से हटा दिया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में नवनीत ने कहा-
"दुख की बात है कि एक क्यूट सीन था, जिसे बाद में एडिट कर दिया गया था। हमारी सगाई के बाद मैं आमिर खान के घर उसे पिक करने गई थी और मैंने उनके गाल पर किस किया था। जब मैंने उन्हें किस किया तो उनके गाल पर लिपस्टिक का निशान बन गया था। बाद में आमिर ने कहा, इसे ऐसे ही जारी रखना होगा।"
"इसलिए, उन्होंने मुझसे पूरा दिन अपने गाल पर करीब 7-8 बार किस करवाया। मैं घर आई और मैंने अपने दोस्तों को बताया कि मैंने पूरा दिन आमिर खान को किस किया। मेरी तो लॉटरी निकल गई।"
आमिर-जूही के साथ काम करने पर नर्वस थीं नवनीत
नवनीत निशान ने आगे बताया कि जब उन्हें इस फिल्म का ऑफर आया था, तब वह बहुत हैरान हो गई थीं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। वह आमिर खान और जूही चावला जैसे बड़े सितारों के साथ सेट पर काम करते हुए काफी नर्वस फील भी कर रही थीं।
नवनीत 'तुम बिन', 'राजा हिंदुस्तानी', 'ये लम्हे जुदाई के' और 'जान तेरे नाम' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह 'कसौटी जिंदगी की' और 'चाणक्य' जैसे सीरियल्स का भी हिस्सा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।