Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Juhi Chawla ने बेटी जाह्नवी के फ्यूचर पर कही ऐसी बात, बोली- मैं उसकी सफलता क्रेडिट नहीं लेना चाहती

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 20 May 2023 09:48 PM (IST)

    Juhi Chawla Daughter Jahnavi जूही चावला ने उद्योगपति जय मेहता से 1995 में शादी की है। उन्हें उनसे दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम जाह्नवी मेहता है और बेटे का नाम अर्जुन मेहता है। जाह्नवी मीडिया के लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

    Hero Image
    Juhi Chawla Daughter Jahnavi mehta, Juhi Chawla Daughter, Jahnavi mehta photos

    नई दिल्ली, जेएनएन। Juhi Chawla Daughter Jahnavi: जाह्नवी मेहता जूही चावला की बेटी है। उन्होंने हाल ही में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। अब जूही चावला ने अपनी बेटी की सफलता पर बात की है। उन्हें अपनी बेटी जाह्नवी मेहता पर काफी गर्व है। उन्होंने अच्छे नंबरों से ग्रेजुएशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूही चावला ने बेटी जाह्नवी मेहता की पढ़ाई की सराहना की है

    जूही चावला ने जाह्नवी मेहता की पढ़ाई की सराहना की है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी बेटी की उपलब्धियों और ज्ञान का क्रेडिट नहीं ले सकती। जूही चावला ने इस अवसर पर अन्य स्टार किड्स के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि कई स्टार किड्स पर बहुत ज्यादा दबाव है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Chawla Mehta (@iamjuhichawla)

    जूही चावला की बेटी के ग्रेजुएट होने पर शाह रुख खान ने भी बधाई दी थी

    जाह्नवी मेहता के ग्रेजुएशन पर जूही चावला ने बेटी के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा था, "कोलंबिया क्लास 2023।" इस पर शाह रुख खान ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा था, "यह बहुत शानदार है। मैं चाहता हूं कि वह जल्दी वापस आए ताकि हम सेलिब्रेट करें। मुझे बहुत गर्व है लव यू जान्ज।" जूही चावला ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी के बारे में बात की है। उन्होंने कहा है,

    "सिर्फ अपने बच्चे की सराहना नहीं करनी चाहिए लेकिन वह बहुत ही बुद्धिमान है। उसने बहुत अच्छे नंबरों से पास किया है। उन्होंने इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जाम में भी बहुत अच्छा किया है। वह भारत में इतिहास के विषय में अच्छे नंबर लाई थी। वह आइबी में भी स्कूल में टॉपर थी। कोलंबिया यूनिवर्सिटी में वह डीन की लिस्ट में थी।"

    जूही चावला की बेटी जाह्नवी को क्रिकेट भी बहुत पसंद है

    वह आगे कहती हैं,

    "मेरी बेटी को क्रिकेट भी बहुत पसंद है। जब हम क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं। तब खुशी से चहकती है। मैं सोचती हूं उसे इतना ज्ञान कहां से आता है। मुझे बहुत अच्छा लगता है, वह यही करना चाहती थी तो मैं उसकी सफलता का क्रेडिट नहीं ले सकती। मैं बहुत स्टार किड्स को देखती हूं, जो बॉलीवुड में बड़ा करना चाहते हैं। वह पर्दे पर बतौर एक्टर काम करना चाहते हैं। मुझे लगता है उन पर बहुत दबाव है। आपको पता नहीं कि आपका अगला असाइनमेंट क्या है। आपकी सोशल मीडिया पर पूरी स्क्रूटनी होती है। आपको बहुत चीजों से डील करना पड़ता है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Chawla Mehta (@iamjuhichawla)