16 साल बाद इतना बदल गया 3 Idiots का 'Milimetre', एक्टर ने अपनी टर्किश फैन से कर ली शादी
'3 इडियट्स' अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। एक तरफ जहां हमें इसमें रैंचो, राजू और फरहान की अनोखी दोस्ती बहुत पसंद आई, वहीं एक और किरदार था जिसे फिल्म के ज़्यादातर हिस्से में उतना ही पसंद किया गया। इस सपोर्टिंग एक्टर को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया जिसे मिलीमीटर कहकर पुकारा गया। 16 साल में इस एक्टर की पूरी कायापलट हो गई है।

कहां है थ्री इडियट्स का मिलीमीटर (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपको आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स याद है? मूवी में एक किरदार था जिसका नाम मनमोहन था और उसे मिलीमीटर कहकर बुलाते थे। राहुल कुमार ने उस बुद्धिमान युवक का किरदार निभाया था जो इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में रैंचो और उसके दोस्तों की रक्षा करता है।
राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाने के बावजूद, उन्हें आज भी उनके यादगार अभिनय के लिए याद किया जाता है। लेकिन अब वो मिलीमीटर वैसा नहीं हैं जिन्हें हम तब जानते थे।
दिल्ली में स्पॉट हुए एक्टर
अब वो बड़े हो चुके हैं और शादी के बंधन में बंध गए हैं। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल और उनकी पत्नी को नई दिल्ली में एक पोर्ट्रेट फ़ोटोग्राफ़र ने देखा। उसने अपना परिचय दिया और पूछा कि क्या वह उनके पोर्ट्रेट ले सकती है। दोनों ने तुरंत हामी भर दी।
-1763029497362.jpg)
यह भी पढ़ें- जब PK के सेट पर Anushka Sharma ने सुनाई थी ‘3 इडियट्स’ के ऑडिशन की टेप, आमिर खान ने ऐसे ली थी चुटकी
टर्किश महिला से एक्टर ने की शादी
फोटोग्राफर सवाल पूछता है कि आपका नाम क्या है। इस पर एक्टर कहते हैं- "मैं राहुल हूं, ये मेरी पत्नी केज़िबान दोगान हैं और ये तुर्की से है।" जब उसने पूछा कि क्या दोनों ने शादी कर ली है, तो उनकी पत्नी ने मजाक में कहा, "हां, हमारी शादी हो गई है, 4 मई को।" फिर फोटोग्राफर ने पूछा कि उनकी मुलाकात कैसे हुई। तभी राहुल की पत्नी ने बताया कि वह 3 इडियट्स देखने के बाद अभिनेता से मिली थीं।

फिर फोटोग्राफर सवाल करता है कि थ्री इडियट्स देखने के बाद दोनों की मुलाकात कैसे हुई। इस पर वो कहती हैं,"मैंने यह फिल्म देखी है, वह उसमें एक एक्टर हैं मिलीमीटर, आपको याद होगा? मैंने फिल्म देखने के बाद उन्हें मैसेज किया, और हमने बात की। शायद 14 साल पहले।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।