Kajol ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 28 साल पूरे होने का मनाया जश्न, बनीं DDLJ की सिमरन; देखें Video
28 Years of DDLJ बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को आज 28 साल पूरे हो गए हैं। काजोल ने फिल्म के 28 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह सिमरन के लुक में नजर आ रही हैं। यश राज फिल्म्स न भी डीडीएलजे को सेलिब्रेट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 28 Years of Dilwale Dulhania Le Jayenge: 28 साल रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' काजोल और शाह रुख खान की सबसे यादगार फिल्मों में से एक हैं। फिल्म की अनोखी कहानी, दमदार डायलॉग्स, सदाबहार गाने और कभी न भूलने वाले सीन, 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' एक फुल एंटरटेनर पैकेज मूवी थी।
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी DDLJ ने शाह रुख खान को रोमांटिक हीरो के रूप में पहचान दिलाई तो वहीं सिमरन बन काजोल ने भी दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी। मूवी को आज यानी 20 अक्टूबर 2023 को पूरे 28 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर काजोल ने एक पोस्ट शेयर किया है।
काजोल ने DDLJ के 28 साल पूरे होने पर किया ये पोस्ट
काजोल ने सोशल मीडिया पर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 28 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहले वीडियो में एक्ट्रेस को सिमरन के अवतार में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने सिमरन के शादी वाले एक्सप्रेशंस को रिक्रिएट किया है। एक फोटो काजोल के अवॉर्ड की है, जबकि दूसरी फोटो DDLJ के सिमरन की ग्रीन ड्रेस है, जो उसने अपने वेडिंग फंक्शन में पहना था।
यह भी पढ़ें- DDLJ: फिल्म खत्म होने के बाद 'सिमरन' ने बताई आगे की दास्तां, शादी से लेकर मां-बाप बनने तक; ये है पूरी कहानी
DDLJ का जश्न मनाते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, "अभी भी हरा पहना हुआ है, लेकिन शायद वही रंग नहीं है। 28 साल बाद भी DDLJ आप लोगों का है। हमारे सभी फैंस ने इसे एक ऐसी विरासत बना दिया है जो हमारी कल्पना से कहीं आगे तक जिंदा रहेगी।" काजोल ने इस पोस्ट के साथ पूरी कास्ट को टैग भी किया है।
यश राज फिल्म की निर्मित फिल्म DDLJ का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। मूवी में शाह रुख खान और काजोल लीड रोल में थे, जबकि करण जौहर ने इससे एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, मंदिरा बेदी, परमीत सेठी, सतीश शाह समेत कई सितारे नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।