Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDLJ: फिल्म खत्म होने के बाद 'सिमरन' ने बताई आगे की दास्तां, शादी से लेकर मां-बाप बनने तक; ये है पूरी कहानी

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 04:28 PM (IST)

    डीडीएलजे के आखिरी सीन में देखा जा सकता है कि सिमरन और राज ट्रेन पर बैठकर पंजाब से बाहर जा रहे हैं। भले ही इस सीन के बाद फिल्म की हैप्पी एंडिंग हो जाती है। लेकिन इसके आगे की कहानी एक ट्विटर यूजर ने अपने अंदाज में बयां की है।

    Hero Image
    'दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे' को लेकर एक ट्विटर यूजर ने दिलचस्प कहानी सुनाई।

    नई दिल्ली, पीयूष कुमार। 'दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) मूवी का नाम सुनते ही 'राज और सिमरन' की सुपरहिट जोड़ी याद आती है। साल 1995 में रिलीज इस फिल्म के ज्यादातर डायलॉग और गानें आज भी बॉलीवुड प्रेमियों के जुबान पर रचा बसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान और काजोल के अलावा अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, सतीश शाह की एक्टिंग की एक्टिंग ने इस फिल्म को सदाबहार बना दिया। लंदन में राज और सिमरन का अधूरा प्यार भारत के पंजाब में आकर मुकम्मल हुआ।

    फिल्म की आखिरी सीन में देखा गया कि सिमरन और राज ट्रेन पर बैठकर पंजाब से बाहर जा रहे हैं। भले ही इस सीन के बाद फिल्म की हैप्पी एंडिंग हो जाती है। लेकिन, इसके आगे की कहानी एक ट्विटर यूजर ने अपने अंदाज में बयां की है।

    शादी के बाद राज-सिमरन की ये कहानी है दिलचस्प  

    दरअसल, ट्विटर पर Paromita Bardoloi नामक एक यूजर ने खुद को काल्पनिक तौर पर 'सिमरन' बताकर डीडीएलजे की कहानी को आगे बढ़ाया। दरअसल, 'सिमरन' ने यह बताया कि शादी के बाद उसकी जिंदगी में क्या-क्या घटा। Paromita Bardoloi ने एक शानदार ट्विटर थ्रेड तैयार किया है। ट्विट करते हुए सिमरन ने बताया कि उसकी उम्र 46 वर्ष हो चुकी है और उसके पति की उम्र 46 साल है।

    'सिमरन' ने बताया कि पंजाब से निकलकर दोनों लंदन पहुंच गए। दोनों की शादी में बाऊजी और मां शरीक हुए। दोनों लंदन में डेड (अनुपम खेर) के साथ रह रहे हैं। 'सिमरन' ने आगे बताया कि कैसे उसकी राज और डेड की लाइफस्टाइल सिमरन के परिवार से बिल्कुल जुदा थी। चलिए आइए पढ़ते हैं शादी के बाद 'राज और सिमरन' की कहानी।

    इस ट्विटर थ्रेड को पढ़कर कई यूजर्स ने दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी दी। ट्वीट को 56 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चिके हैं।