Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheetal Thakur: विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, व्हाइट ड्रेस में लगीं बेहद खूबसूरत

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 02:59 PM (IST)

    Sheetal Thakur Flaunts Baby Bump विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कुछ समय पहले ही एक्टर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी थी। अब उनकी वाइफ ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी पहली तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वह बेबी बंप के साथ बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

    Hero Image
    शीतल ठाकुर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sheetal Thakur Flaunts Baby Bump: '12वीं फेल' में नजर आने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की थी कि वह और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि वो अपने बेबी का स्वागत 2024 में करने के लिए तैयार हैं। अब शीतल ठाकुर ने पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीतल ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

    बीते शुक्रवार को शीतल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर बीच के पास खड़े होकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की। इस दौरान शीतल ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी थी। तस्वीर में उनका चेहरा साफ दिखाई नहीं दिया, क्योंकि उनके खुले बाल उनका चेहरा ढक रहे थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शीतल ने कैप्शन में लिखा 'मम्मा इन मेकिंग'।

    यह भी पढ़ें: 12th Fail Motion Poster: विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन आएगा ट्रेलर

    बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर के साथ शीतल ने एक और फोटो भी शेयर की। इस तस्वीर में उन्होंने निक्की ताजिरी की एक कविता दिखाई है। फोटो में लिखा है 'प्रेग्नेंसी एक नया दृष्टिकोण था, खुद को प्यार करना दूसरे को प्यार करना था, यही सच है कि आप गर्भवती हैं या नहीं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sheetal Massey (@sheetalthakur)

    गौहर खान से लेकर फैंस ने किए कमेंट

    उनके इस पोस्ट पर एक्ट्रेस गौहर खान ने कमेंट किया और लिखा 'तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं'। इसके साथ ही विक्रांत और शीतल के फैंस ने भी इस पर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा 'कितनी मनमोहक तस्वीर है'। एक अन्य ने लिखा 'बहुत सुंदर, मां और बच्चे पर आशीर्वाद बना रहे।

    विक्रांत मैसी का वर्क फ्रंट

    वहीं, अगर जल्द पापा बनने वाले एक्टर विक्रांत मैसी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म '12वीं फेल' में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म 27 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। अभी तक फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें: 12th Fail Trailer Out: रिलीज हुआ '12वीं फेल' का ट्रेलर, UPSC एस्पायरेंट्स की दिलचस्प कहानी के साथ दमदार किरदार

    comedy show banner
    comedy show banner