Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने बेटे वरदान की परवरिश को लेकर कही बड़ी बात, बोले- 'मैं चाहता हूं कि मेरा बच्चा...'
विक्रांत मैसी बॉलीवुड के उम्दा कलाकरों में से एक हैं। फिलहाल एक्टर अपनी फिल्म 12वीं फेल की सफलता और पिता बनने के फेज को एन्जॉय कर रहे हैं। अब एक इंटरव्यू में विक्रांत ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि पिता बनने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्रांत मैसी '12वीं फेल' की सफलता के बाद अब जल्द 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आने वाले हैं। विक्रांत हाल ही में पिता भी बने हैं। उन्होंने और शीतल ठाकुर ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है और इस समय एक्टर अपने पिता बनने के फेज को एन्जॉय कर रहे हैं।
अब जीक्यू इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में विक्रांत ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। इसी इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि कैसे वह अपने बेटे को वर्तमान सामाजिक माहौल में बड़ा करने की योजना बना रहे हैं। तो चलिए जानते हैं विक्रांत ने क्या कहा।
योजना बनाने का कोई मतलब नहीं
जीक्यू इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने कहा, 'मैं हर दिन को वैसे ही लेना चाहता हूं, जैसे वह आता है। मैं फुर्तीला होना चाहता हूं और अपने पैरों पर खड़ा होकर सोचना चाहता हूं, ताकि मैं अनुकूलन कर सकूं। जिस गति से दुनिया बदल रही है वह हममें से ज्यादातर लोगों की समझ से भी तेज है। इसलिए आगे की योजना बनाने का कोई मतलब नहीं है। प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि मेरा बच्चा स्वस्थ है'।
जीवन की सबसे अच्छी भूमिका
जब एक्टर से पूछा गया कि पिता बनने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा, 'यह मेरे लाइफ की सबसे अच्छी भूमिका है। एक ऐसी भूमिका जो जीवन भर चलने वाली है और जिसका मैं सबसे अधिक इंतजार कर रहा था'।
बेटे की दिखाई थी पहली झलक
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने 7 फरवरी को अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया। बेटे के जन्म के लगभग 16 दिन बाद विक्रांत और शीतल ने अपने फैंस को लाडले की पहली झलक भी दिखाई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वरदान रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।