Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    10th Jagran Film Festival: सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, विश्वास था- अपना टाइम आएगा

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jul 2019 11:00 AM (IST)

    10th Jagran Film Festival सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा कि फिल्म में मैं एमसी शेर का किरदार निभा रहा था लेकिन असल जिंदगी में रणवीर सिंह एमसी शेर हैं। ...और पढ़ें

    10th Jagran Film Festival: सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, विश्वास था- अपना टाइम आएगा

    नई दिल्ली, संजीव कुमार मिश्र। जागरण फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन दर्शकों की आकर्षण का केंद्र रहे सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म समीक्षक राजीव मसंद के साथ बातचीत में अपनी फिल्मी करियर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अब तक की जिंदगी का सफर आसान नहीं था। फिल्म गली बॉय में एमसी शेर का किरदार निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी के मुश्किल दिनों में भी खुद को निराश और हताश नहीं होने दिया क्योंकि मुझे हमेशा यकीन था कि मेरा टाइम आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, 'अभिभावकों ने मेरा दामन कभी नहीं छोड़ा। हर मुश्किल घड़ी में वो मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। जब मैंने यह फैसला किया कि बॉलीवुड फिल्मों की तरफ रुख करुंगा तो एक समय ऐसा भी आया कि चार पांच साल तक काम ही नहीं मिला। कई जगह ऑडिशन दिए, लेकिन रिजेक्ट हो गया। मैं खुद को कमरे में बंद कर लेता और सोचता कि अब क्या करुं। लेकिन वह मेरे पिता ही थे कि जो मेरे कंधे पर हाथ रख सहारा देते। कहते कि सिर पर छत है। प्यार करने वाली मां है जो दो वक्त रोटी बनाकर खिला ही देगी। तुम निराश ना हो। कोशिश करते रहो। यहां नहीं होगा तो हम हॉलीवुड चलेंगे।'

    बातचीत के दौरान सिद्धांत ने बताया, 'मेरी जिंदगी भी सामान्य व्यक्ति की तरह ही थी। पड़ोसी ताने भी मारते थे। इसलिए भी सीए पास करना जरुरी था। लेकिन मेरे लिए सबसे गर्व का वक्त उस समय आया था, जब मेरे साथ मम्मी-पापा और भाई ने गली बॉय फिल्म देखी। सिद्धांत ने कहा कि फिल्म चल रही थी कि कान में किसी के रोने की आवाज आई। मैंने भाई की तरफ देखा तो उसने कहा कि शायद मम्मी रो रही हैं। जब मम्मी की तरफ देखा तो उन्होंने पापा की तरफ अंगुली दिखाई। पापा रो रहे थे। मैंने देखा तो उन्होंने कहा कि सिद्धांत तुमने शानदार अभिनय किया है।'

    सिद्धांत ने बताया जब बाहर आए तो ऑटोग्राफ मांगने वालों की भीड़ लग गई। उन्होंने कहा, 'पापा की आंखों में उस समय अपने लिए मैंने गर्व देखा। मेरे घर और पड़ोस का भी माहौल अब बदल गया है। पहले लोग ताने मारते थे। कहते थे पढ़ाई करो, एक्टिंग तो होती रहती है। लेकिन अब आते हैं और कहते हैं कौन सी फिल्म करने जा रहे हो।'

    रणवीर सिंह हैं असली एमसी शेर

    इस दौरान सिद्धांत ने कहा कि फिल्म में मैं एमसी शेर का किरदार निभा रहा था लेकिन असल जिंदगी में रणवीर सिंह एमसी शेर हैं। सिद्धांत ने बताया, 'फिल्म की शूटिंग के दौरान भी अक्सर वो उत्साह बढाते और कहते कि सिद्धांत तू तो फाड़ रहा है। बर्लिन में फिल्म फेस्टिवल में गली बॉय फिल्म दिखाई गई तो रणवीर सिंह ने वीडियो मैसेज भेजा। जिसमें उसने कहा कि सिद्धांत तुम्हारी एक्टिंग शानदार है। तुम्हारी जिंदगी चेंज होने वाली है।'

    गली बॉय फिल्म की सफलता के बाद जिंदगी में आए बदलावों पर सिद्धांत ने कहा, 'अब मुझे खिड़की के पास बैठकर बाहर देखते हुए यह नहीं सोचना पड़ता कि आज किस आडिशन के लिए मुझे कहां जाना पड़ेगा। अब सुबह उठकर लोगों से मिलने और स्क्रिप्ट सुनने के लिए पूरा दिन होता है। अब मैं काम कर रहा हूं। मैं वह काम कर रहा हूं, जिसे करना चाहता था और उसके लिए मुझे पैसे मिल रहे हैं।'