Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waves Summit 2025: शाह रुख खान ने की PM मोदी के विजन की तारीफ, पढ़ें क्या है वेव्स सम्मेलन

    प्रधानमंत्री मोदी ने वेव्स शिखर सम्मेलन के शुभारंभ की घोषणा की जिसमें भारत को वैश्विक कंटेंट क्रिएशन का केंद्र बनाने पर जोर दिया गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में अपने संबोधन में कहा था कि अगले साल पहली बार हमारे देश में वेव्स का आयोजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस विजन की एक्टर शाहरुख खान ने प्रशंसा की है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 31 Dec 2024 05:38 AM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी के वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन के विजन की शाह रुख खान ने तारीफ की।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

    एएनआईइ, मुंबई। अभिनेता शाह रुख खान ने सोमवार को मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की प्रशंसा की और आगामी विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट (वेव्स) 2025 शिखर सम्मेलन का समर्थन किया।

    एक्स पर एक पोस्ट में शाहरुख ने लिखा वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन रचनात्मकता को बढ़ावा देगा। मैं बड़ी उत्सुकता के साथ हमारे देश में आयोजित होने वाले फिल्म और मनोरंजन विश्व शिखर सम्मेलन(वेव्स) का इंतजार कर रहा हूं।

    शाह रुख ने लिखा कि यह एक ऐसा अवसर है जो हमारे उद्योग को बढ़ावा देगा और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका बढ़ेगी। 

    देश को वैश्विक कंटेंट क्रिएशन का हब बनाना सरकार का लक्ष्य

    रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वेव्स शिखर सम्मेलन के शुभारंभ की घोषणा की, जिसमें भारत को वैश्विक कंटेंट क्रिएशन का केंद्र बनाने पर जोर दिया गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में अपने संबोधन में कहा था कि अगले साल पहली बार हमारे देश में वेव्स का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले, अभिनेता अक्षय कुमार ने भी वेव्स सम्मेलन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 90 के दशक की वो फिल्म जिसे देख हीरो-विलेन में दर्शक नहीं कर पाए फर्क, बन गई हमेशा के लिए यादगार कहानी