Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Semi Automatic Washing Machines: 15000 रूपए से भी कम कीमत में खत्म करें कपड़े को हाथ से रगड़ने का झंझट

    By Deepak Kumar PandeyEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 06:03 PM (IST)

    Best Semi Automatic Washing Machines - भारत के मध्यवर्गीय फैमिली में सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन बहुत पसंद की जाती है क्योंकि इनकी कीमत कम होती है। इस लेख में ऐसे वॉशिंग मशीन शामिल किए गए हैं जिनकी कीमत 15000 रूपए से भी कम है ताकि आप इनकी खरीददारी बड़ी ही आसानी से कर सकें और अपने घर के काम को आसान कर सकें।

    Hero Image
    Best Semi Automatic Washing Machines In India

    Best Semi Automatic Washing Machines: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास सबसे ज्यादा अभाव समय का होता है और यही वजह है कि लोगों के पास अपने घरेलू काम के लिए भी वक्त नहीं बचता है, जिसमें कपड़े की सफाई करना भी शामिल है। इसके साथ ही कपड़ें की सफाई करना एक मेहनत भरा काम भी होता है, जो किसी को भी परेशान कर देता है। ऐसी स्थिति में घर में Washing Machine का होना बहुत जरूरी हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो अपने घर के लिए किसी नए कम कीमत में एक नए सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की तलाश में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, क्योंकि यहां पर हम आपको Best Semi Automatic Washing Machines और Washing Machines Price के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आपको इनकी खरीददारी करने में कोई परेशानी ना हो।

    Top Loading Washing Machines की भी करें जांच.

    Best Semi Automatic Washing Machines: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेश

    यहां जिन Best Semi Automatic Washing Machines के बारे में बताया जा रहा है, वे व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए एकदम से उपयुक्त हैं और बिजली व पानी की कम खपत के साथ कपड़ों को चमकदार सफाई देते हैं। इन Washing Machines को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। तो आइए बिना देर किए इनके बारे में अब विस्तार से जानते हैं। 

    1. Haier 7 Kg 5 Star Fully Automatic Washing Machine

    5 स्टार की पावर रेटिंग वाले इस Haier Washing Machine को 7 किलो की क्षमता के साथ पेश किया जाता है, जो कि इसे आपके लिए एक किफायती बनाता है। इस इसे ओसियन वेव ड्रम आदि मिलता है और यह छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है। इसे यूजर्स ने 5 में से 4.2 स्टार की दमदार रेटिंग दी है। Haier Washing Machine Price: Rs 14,190.

    प्रमुख खासियत

    • ओसियन वेव ड्रम
    • 7 किलो की क्षमता
    • 5 स्टार की पावर रेटिंग

    2. LG Semi-Automatic Washing Machine

    इस LG Washing Machine की क्षमता 7 Kg है और यह 5-स्टार की पावर रेटिंग के साथ आता है, जो बिजली और पानी की कम खपत पर चमकदार सफाई देता है। इस तरह अगर आप अपने घर के लिए किसी नए Best Semi Automatic Washing Machines की तलाश में हैं तो आपके लिए यह LG Top Loading Washing Machine एक बेस्ट विकल्प बनकर उभरता है। LG Washing Machine Price: Rs 11,490.

    प्रमुख खासियत

    • 7 Kg की क्षमता
    • 5-स्टार की पावर रेटिंग
    • बिजली व पानी की कम खपत

    3. Whirlpool Semi-Automatic Washing Machine

    इस Whirlpool Washing Machine में आपको 3D स्क्रब टेक्नोलॉजी मिल जाती है, जो कि धुलाई के लिए एकदम उपयुक्त है। यह वॉशिंग मशीन कपड़ों की क्वालिटी व कलर को नुकसान पहुंचाए बिना चमकदार सफाई देना सुनिश्चित करता है। इसमें आपको 7 kg की क्षमता मिल जाती है और यह 5-स्टार की पावर रेटिंग के साथ आता है। Whirlpool Washing Machine Price: Rs 10,980.

    प्रमुख खासियत

    • 3 वॉश प्रोग्राम
    • हार्ड वॉशर प्रोग्राम
    • 66 लीटर का वॉश टब

    4. Samsung Semi-Automatic Washing Machine

    इस Samsung Washing Machine को आपके लिए 8.5 Kg की क्षमता के साथ पेश किया जाता है और एक 5-स्टार की पावर रेटिंग वाला प्रोडक्ट है, जो आपके बिजली के बिल की बचत भी करता है। आपकी सुविधा के लिए इस Semi-Automatic Washing Machine को रस्ट प्रूफ बॉडी और मैजिक फिल्टर के साथ पेश किया जाता है। Samsung Washing Machine Price: Rs 14,390.

    प्रमुख खासियत

    • 3 वॉश प्रोग्राम की सुविधा
    • बिजली-पानी की कम खपत
    • 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग

    5. Panasonic Semi-Automatic Washing Machine

    इस Panasonic Washing Machine को आपके लिए 6.5 kg की क्षमता के साथ पेश किया जाता है और इसमें आपको 2 वॉश प्रोग्राम भी मिल जाते हैं। इस तरह अगर आपकी फैमिली छोटी है और आपका बजट भी कम है, तो आपके लिए यह Top Loading Washing Machine एक बेहतर विकल्प बनकर उभरता है। Panasonic Washing Machine Price: Rs 9,290.

    प्रमुख खासियत

    • 360W पावरफुल मोटर
    • 15 मिनट वॉश और 2 वॉश प्रोग्राम
    • 5-स्टार की पावर व 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग

    6. Godrej Semi-Automatic Washing Machine

    इस Godrej Washing Machine को 7.2 Kg की क्षमता के साथ पेश किया जाता है, जो आपकी छोटी फैमिली के लिए उपयुक्त है। यूजर्स ने भी इस व Top Loading Washing Machine को 5 में से 4.3 स्टार की दमदार रेटिंग दी है और आपको इसमें जेंटल, नार्मल और स्ट्रांग के साथ तीन वॉश प्रोग्राम मिल जाता है। Godrej Washing Machine Price: Rs 10,590.

    प्रमुख खासियत 

    • 1440 RPM की स्पिन स्पीड
    • एक्टिव soak फीचर्स की सुविधा
    • बिजली व पानी की कम खपत

    अमेजन पर सभी Semi Automatic Washing Machine की करें जांच.

    Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।