Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Laptop ने मचाया धमाल! क्या हैं कीमत और फीचर्स जाने यहां

    By Amaan Ali Edited By: Amaan Ali
    Updated: Mon, 02 Sep 2024 05:44 PM (IST)

    यहां आपको सबसे कम कीमत में आने वाले 5 सबसे बेस्ट Xiaomi Laptop के बारे में बताया है जिन्हे यूजर्स ने टॉप रेटिंग दी है। दमदार फीचर्स वाले इन बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया को आप ऑफिस वर्क के लिए यूज कर सकते हैं। i5 प्रोसेसर वाले Mi लैपटॉप दमदरार साउंड और पावरफुल स्पीकर के साथ आते है जिसकी वजह से इन i5 लैपटॉप को यूजर्स ने टॉप रेटिंग दी है।

    Hero Image
    शाओमी लैपटॉप (Xiaomi Laptop) कीमत और क्वालिटी

     हाई परफॉर्मेंस और पावरफुल बैटरी बैकअप वाले बेस्ट लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो यहां देखें 5 सबसे बेस्ट Mi Laptop के ऑप्शन,जिनकी कीमत बेहद कम है। i5 के दमदार प्रोसेसर वाले ये बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया10 और 11 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं, जिसकी वजह से इन Xiaomi लैपटॉप को काफी ज्यादा खरीदा जाता है। फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस वाले इन  i5 को आप आसानी से सभी पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क के लिए खरीद सकते है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां दिए गए शाओमी के रिफर्बिश्ड लैपटॉप में किसी भी तरह के टेक्नॉलोजी डीफॉल्ट नहीं होती है। इन रिफर्बिश्ड लैपटॉप को दोबारा टेस्ट किया जाता है और खराबी को ठीक करके दोबारा बेचा जाता है, इसलिए यहां दिए गए शाओमी रिन्यूड लैपटॉप की कीमत बेहद कम हैं। इनमें आपको 8 जीबी से लेकर 16 जीबी रैम और 512जीबी रॉम की हार्ड डिस्क के साथ आते हैं, जिसकी मदद से आप इन शाओमी लैपटॉप में आपना डिजिटल डेटा आसाना से स्टोर कर सकते है। 

    शाओमी लैपटॉप की कीमत और क्वालिटी 

    मॉर्डन टेक्नलॉजी वाले ये एमआई लैपटॉप में फिंगरप्रिंट रीडर फीचर आता है जिसमें आप लैपटॉप में पासवर्ड डाले बिना ही आसानी से लैपटॉप ऑपिन कर सकते हैं।  इसके अलावा ये बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आते है,जिसकी वजह से आप लम्बे समय तक लैपटॉप पर काम कर सकते हैं। बेहतरीन फीचर वाले इन रिफर्बिश्ड लैपटॉप को यूज़र्स ने टॉप रैकिंग दी है।

     इन सभी रिफ्रबिश्ड लैपटॉप में बैकलिट की-बोर्ड आता है जिसमें अंधेरे में लैपटॉप में काम करना आसान होता है। इसके अलावा इन लैपटॉप में फिंगरप्रिंट रीडर फीचर आता है जिसमें आप लैपटॉप में पासवर्ड डाले बिना ही आसानी से लैपटॉप ऑपिन कर सकते हैं। इन सभी एमआई लैपटॉप में लॉन्ग बैटरी आती है जिसकी वजह से आप लम्बे समय तक लैपटॉप पर काम कर सकते हैं। एंटी ग्लेयर स्क्रीन, 4.4 GHz की सीपीयू स्पीड और 120hz की डिस्प्ले इन सभी लैपटॉप को बनाती हैं।  

    1.  (Refurbished) Xiaomi Notebook Pro 120 Intel 12th Gen i5 Laptop

    इस शाओमी लैपटॉप में 12th Gen i5-12450H का दमदार प्रोसेसर आता है जिसकी सीपीयू स्पीड 4.4Ghz है। यह i5 लैपटॉप 16 जीबी के रैम और 512 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है जिससे आप बड़ी स्टोरेज की फाइलों का उपयोग, मूवी और एप्स का आनन्द ले सकते हैं। इस लैपटॉप में कोर आई 5 का एडवांस सीपीयू मॉडल दिया गया है।  इस एमआई लैपटॉप में 14 इंच स्क्रीन वाले इस शाओमी लैपटॉप में विंडोज 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम आता है जो इस सेगमेंट में लेटेस्ट है। इस बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया में बैकलिट कीबोर्ड और फिंगरप्रिंट जैसै फीचर आते हैं, जिसकी वजह से इस रिन्यूड लैपटॉप को यूजर्स ने अच्छी रेटिंग दी है। इसके अलावा इस i5 लैपटॉप में DTS ऑडियो प्रोससर दिया है जो बेहतर ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है। Mi Laptop Price: Rs 61,558. 

    स्पेसिफिकेशन

    1. स्क्रीन का साइज: 14 इंच
    2. हार्ड डिस्क का साइज: 512GB
    3. सीपीयू मॉडल: Intel 12th Gen i5
    4. RAM: 16GB
    5. ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 11 होम
    6. प्रोसेसर स्पीड: 4.4 GHz
    7. रिज़ॉल्यूशन: ‎2560 x 1600 pixels

    क्यों खरीदें

    • Intel 12th Gen i5
    • फिंगरप्रिंट और बैकलिट कीबोर्ड

    कमी

    • कोई कमी नहीं

    2. (Refurbished) Xiaomi Mi Notebook Ultra Max- Intel 11th Gen i5 Laptop

    इस शाओमी लैपटॉप में आपको 3.2K रेजोल्यूशन वाली 15.6 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसकी मदद से आप इस पर आसानी से काम कर सकते है। इस i5 लैपटॉप 16 जीबी की रैम और 512 जीबी की रॉम आती है जिससे आपको दमदार परफोर्मेंस मिलती है। इसमें विंडोज 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम और Intel 11th Gen i5 का दमदार प्रोसेसर मिलता है। इस एमआई लैपटॉप में 90Hz रिफ्रेश रेट वाले में 300 निट्स ब्राइटनेस मिलती है जिसमें आप ब्राइटनेस को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।  यह बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया में 3.1 GHz की बेसिक स्पीड और 4.4 GHz की मैक्सिमम स्पीड दी गई है। इस i5 लैपटॉप  में माइक्रोसोफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेन्ट 21 के एप्लीकेशन आती है जो स्टूडेन्ट के लर्निंग के लिए बेस्ट टूल माने जाते हैं। इस रिफर्बिश्ड लैपटॉप को यूज़र्स ने 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी है। Mi Laptop Price: Rs. 39,990 

    स्पेसिफिकेशन

    1. मॉडल:  Xiaomi Mi Notebook Ultra Max
    2. स्क्रीन का साइज: 15.6 इंच
    3. हार्ड डिस्क का साइज: 512GB
    4. सीपीयू मॉडल: Intel 12th Gen i5
    5. RAM: 16GB
    6. ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 11 होम
    7. प्रोसेसर स्पीड: 4.4 GHz
    8. रिज़ॉल्यूशन: ‎3200 x 2000 Pixels

    क्यों खरीदें

    • 3.2K रेजोल्यूशन स्क्रीन
    • वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

    कमी

    • कोई कमी नहीं

    3. Xiaomi Notebook Pro 120G 12th Gen Intel i5 Laptop

    5K रेजोल्यूशन की 14 इंच स्क्रान वाले इस शाओमी लैपटॉप को आप गेमिंग के लिए भी खरीद सकते हैं। दमदार परफॉर्मेंस वाले इस i5 लैपटॉप में आपको 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो आपको काम करते हुए फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। हाई क्वालिटी वाले इस रिन्यूड लैपटॉप को कम कीमत में खरीद सकते है। इस एमआई लैपटॉप में सीएनसी कट एल्यूमीनियम एलॉय डिजाइन दी गई है जिससे यह लैपटॉपआपको एलीगेंट एक्सपीरिएंस कराता है। इस बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया में एंटी ग्लेयर, फिंगरप्रिंट सेंसर, बैकलिट कीबोर्ड और फास्ट 100 वॉट चार्जिंग जैसे ढेर सारे एडवांस फीचर मिलते हैं। इस  i5 लैपटॉप में डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग वाले 2 स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। Xiaomi Price: Rs. 81,214

    स्पेसिफिकेशन

    1. मॉडल: Xiaomi Notebook Pro 120
    2. स्क्रीन का साइज: 14 इंच
    3. हार्ड डिस्क का साइज: 512GB
    4. सीपीयू मॉडल: 2th Gen Intel i5
    5. RAM: 16GB
    6. ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 11 होम
    7. प्रोसेसर स्पीड: 4.4 GHz
    8. रिज़ॉल्यूशन: ‎‎2560 x 1600

    क्यों खरीदें

    • 2.5K रेजोल्यूशन QHD स्क्रीन
    • बैकलिट कीबोर्ड, एंटीग्लेयर स्क्रीन और फिंगरप्रिंट रीडर जैसे अन्य फीचर

    कमी

    • कोई कमी नहीं

    4. (Refurbished) Mi Notebook Horizon Edition 14 Intel Core i5 Laptop

    इस एमआई लैपटॉप में 10th Gen के Intel Core i5 प्रोसेसर मिलता है। यह शाओमी लैपटॉप में 14 इंच की हॉरिजन डिस्प्ले मिलती है जिससे स्लिम बॉर्डर स्क्रीन होने से लैपटॉप को एलीगेंट डिजाइन मिलती  है। इस शाओमी लैपटॉप में विंडोज 10 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। यह लैपटॉप 8 जीबी की रैम और 512 जीबी की रॉम के साथ आता है जिससे आप बड़ी स्टोरेड की फाइलों को स्टोर, मूवी और गेम खेलने का आनन्द ले सकते हैं। इस 5 में से 3 स्टार रेटिंग वाले शाओमी लैपटॉप में 1.6 GHz की बेसिक और 4.2 GHz की मैक्सिमम स्पीड आती है। इस 1080 स्क्रीन रेजोल्यूशन वाले बे्स्ट लैपटॉप में 1920x1080 का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलता है। इस लैपटॉप इन इंडिया में वाईफाई जैसे वायरलैस कनेक्टीविटी का ऑप्शन भी आता है। इस रिन्यूड लैपटॉप में एंटी रिफ्लेक्टिव फीचर के साथ आता है जो स्क्रीन से आपके आंखों पर वापस पड़ने वाली रोशनी से बचाव करती है। Mi Price: Rs. 45,041

    स्पेसिफिकेशन

    1. मॉडल: Mi Notebook Horizon Edition 14
    2. स्क्रीन का साइज: 14 इंच
    3. हार्ड डिस्क का साइज: 512GB
    4. सीपीयू मॉडल: 2th Gen Intel i5
    5. RAM: 8 GB
    6. ऑपरेटिंग सिस्टम: Windows 10 Home
    7. प्रोसेसर स्पीड: 4.4 GHz
    8. रिज़ॉल्यूशन:1920x1080

    क्यों खरीदें

    • 1080p रेजोल्यूशन हॉरिजन डिस्प्ले
    • एंटी रिफ्लेक्टिव

    कमी

    • कोई कमी नहीं

    5. (Refurbished) Mi Ultra 3K Resolution Display Intel Core i5 Laptop

    इस Mi लैपटॉप में 15.6 इंच की 3K रेजोल्यूशन की डिस्प्ले आती है। इस लैपटॉप में Intel Core I5,11th जेनेरेशन का हाईपरफोर्मेंस वाला प्रोसेसर मिलता है। इस i5 लैपटॉप में 8 जीबी की रैम और 512 जीबी की रॉम आती है जिससे आपको बढ़िया स्टोर्ज मिलती है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में आने वाले इस लैपटॉप में एंटी ग्लेयर स्क्रीन आती है जिससे आप बाहर की तेज रोशनी में भी क्लियर स्क्रीन पर काम कर सकते हैं। इस शाओमी लैपटॉप में 90hz का स्क्रीन रिफ्रेशरेट मिलता है इसके अलावा टीयूवी लॉ ब्लू लाइट जैसे फीचर भी आते हैं। 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग वाले इस बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया को 3.1 GHz की बेसिक स्पीड और 4.4 GHz मैक्सिमम स्पीड मिलती है। इस i5 लैपटॉप में माइक्रोसोफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2019 के एप्लीकेशन फंक्शन दिए गए हैं जो स्टूडेंट के लिए लर्निंग का बढ़िया प्लेटफॉर्म हैं। इस रिफर्बिश्ड लैपटॉप को बेफिक्र होकर खरीद सकते हैं।  Mi Laptop Price: Rs. 37,990

    स्पेसिफिकेशन

    1. मॉडल: Mi Notebook Ultra I5
    2. स्क्रीन का साइज: 15.6 इंच
    3. हार्ड डिस्क का साइज: 512GB
    4. सीपीयू मॉडल: Core i5
    5. RAM: 8 GB
    6. ऑपरेटिंग सिस्टम: Windows 10 Home
    7. प्रोसेसर स्पीड: 4.4 GHz
    8. रिज़ॉल्यूशन: 3200x2000

    क्यों खरीदें

    • एंटी ग्लेयर स्क्रीन
    • फिंगरप्रिंट सेंसर

    कमी

    • कोई कमी नहीं

    शाओमी लैपटॉप के बारे में पूछे जाने वाले सवाल 

    1. गेमिंग लैपटॉप और स्टूडेंट लैपटॉप में क्या अंतर है?

    गेमिंग लैपटॉप रेग्यूलर लैपटॉप के मुकाबले ज्यादा पावरफुल GPU और CPU के साथ आती है और ये महंगे भी होते हैं। अगर आप भी लैपटॉप लेना चाहते है, तो आप यहां दी गई लैपटॉप की लिस्ट देख सकते हैं।

    2. i5 लैपटॉप या i7 लैपटॉप में से कौन सा बेहतर है?

    इंटेल कोर i7 लैपटॉप का प्रोसेसर आमतौर पर इंटल कोर i5 लैपटॉप की तुलना में तेज़ और अधिक सक्षम होते हैं। इसलिए इन्हें गेमिंग के लिए सबसे ज्यादा खरीदा जाता है।  

    3. अच्छे स्टूडेंट लैपटॉप में क्या-क्या होना चाहिए?

    बेस्ट स्टूडेंट्स लैपटॉप में 8 से 16 जीबी रैम, लंबी बैटरी लाइफ और हाई रिफ्रेश रेट होना बुत जरूरी हैं। 

    4. क्या मैं रेग्यूलर लैपटॉप पर गेम खेल सकता हूं?

    हां, आप नॉन-गेमिंग लैपटॉप पर भी गेम खेल सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने गेम को उस तरह से खेलना चाहते हैं, जिस तरह से वे डिजाइन किए गए हैं, तो आपको गेमिंग लैपटॉप को लेने की सलाह दी जाती है। 

    Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं, तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के किसी विशेष क्रम में नहीं है और जागरण किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।