Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Laptops में मिल रही है 15 इंच की स्क्रीन साइज, चाहे तो खेलो गेम या चाहे करो पढाई

    By Deepak PandeyEdited By: Deepak Pandey
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 03:52 PM (IST)

    Best Laptops with 15 Inch Screen Size - यदि आप एक ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं जिसमें ज्यादा रैम बेहतर मेमोरी कार्ड की क्षमता और जबरदस्त बैटरी लाइफ हो तो आपको यहां दिए गए लैपटॉप पर निश्विचत रूप से विचार करना चाहिए।

    Hero Image
    Best Laptops with 15 Inch Screen Size: Price, Features And Specifications

    Best Laptops with 15 Inch Screen Size: मॉडर्न तकनीकी के इस दौर मे हमें किसी न किसी डिवाइस का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है, जिसमें से मोबाइल के बाद सबसे पहला लैपटॉप का लिया जा सकता है। बताने की जरूरत नहीं है कि आज के दौर में लैपटॉप एक ऐसा जरूरी इक्वीपमेंट है, जिसके इस्तेमाल के बिना स्टडी के प्रोजेक्ट, ऑफिस के कार्य और गेमर्स के गेम की कल्पना नहीं की जा सकती है। कहने का अर्थ है कि ये सभी के लिए जरूरी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो अपने लिए एक नए Laptop की तलाश में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है और अब आपको बिल्कुल भी कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख में हम आपको भारत में उपलब्ध कुछ अच्छे 15 inch Laptop और Laptop Price के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आपको एक नए लैपटॉप का चयन करते वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

    इस विकल्प की भी जांच करेंः Best Laptop Under 40000 In India.

    Best Laptops with 15 Inch Screen Size: Price, Features And Specifications

    वास्तविकता देखी जाए तो 15 inch laptop की डिस्प्ले साइज वास्तव में 15.6 इंच की होती है, लेकिन चूंकि 15 इंच Laptop शब्द प्रचलन में है, इसलिए लोगों ज्यादातर इसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं। नीचे भारत में उपलब्ध कुछ अच्छे लैपटॉप की सूची देखें।

    Dell Inspiron 3501 15 inch FHD Display Laptop

    Check Now

    आप चाहे कोई प्रोफेशनल हो या फिर कोई स्टूडेंट यह 15 इंच की स्क्रीन साइज वाला Dell Laptop आपके लिए एक उपयुक्त विकल्प है। यह 15 inch laptop इंटेल आई3 प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो फास्ट स्पीड प्रदान करता है। इस डेल लैपटॉप को विंडो 10 और एमएस ऑफिस जैसे बेसिक फीचर्स के साथ पेश किया जाता है और इसका वजन 1.83Kg है। Dell Laptop Price: Rs 42,150.

    प्रमुख खासियत

    • 15 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 7 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ
    • 8GB की रैम और 256GB का रोम

    HP 15s Laptop

    Check Now

    एलेक्सा कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह HP Laptop भी Best 15 Inch Laptop की लिस्ट का एक प्रमुख दावेदार है। यह लैपटॉप 11वें जेनरेशन वाले इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो कि प्रोफेशनल व स्टूडेंट दोनों के लिए उपयुक्त है। इस एचपी लैपटॉप को ड्यूल स्पीकर, एमएस ऑफिस और विंडो 11 के साथ पेश किया जाता है और इसका वजन मात्र केवल 1.69Kg है। HP Laptop Price: Rs 43,008.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 7 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम

    Acer Extensa 15 Lightweight Laptop

    Check Now

    इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर पर संचालित होने वाला यह Acer Laptop भी आपके लिए एक उपयुक्त विकल्प है और इसे ‎45 Watts की क्षमता वाला बैटरी दिया गया है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 8 घंटे तक लगातार कार्य करने की अनुमति देता है। इस एसर लैपटॉप का वजन 1.7 किलो है और विंडो 11 व एमएस आफिस के साथ कैरी करने में आसान है। Acer Laptop Price: Rs 39,490.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 8 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम

    Lenovo Ideapad 3 Laptop

    Check Now

    Best 15 inch Laptop की सूचीृ में यह Lenovo Laptop भी एक प्रमुख दावेदार है और इसे 45 वॉट हावर की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज होने पर लगातार चार घंटे तक कार्य करमे की अनुमति देता है। यह लैनेवो लैपटॉप विंडो 11, ऑफिस 2021 और बैकलिट कीबोर्ड के साथ पेश किया जाता है। Lenovo Laptop Price: Rs 44,529.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 7 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ
    • 8GB की रैम और 512GB का रोम

    Microsoft Surface Laptop

    Check Now

    यदि आप अपने लैपटॉप के लिए थोड़ा और पैसा खर्च करना चाहते हैं तो इस सरफेस फैमिली वाले इस Microsoft Laptop पर विचार कर सकते हैं, जो कि अपनी दमदार परफार्मेंस के साथ अपनी प्रीमियम कीमत को थोड़ा सही ठहराता है। इस माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप को‎ 49 वॉट हावर की क्षमता वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो कि एक बार चार्ज होे पर 11.5 घंटे तक का बैकअप प्रदान करता है। Microsoft Laptop Price: Rs 1,04,999.

    प्रमुख खासियत

    • 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
    • 8GB की रैम और 128GB का रोम
    • 1.5 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ

    FAQ: Best Laptops with 15 Inch Display In India.

    1. भारत में 15 इंच लैपटॉप कीमत कितनी है?

    भारत में 15 इंच टीवी की कीमत 19,990 रूपए से शुरू है, जो कि 1 लाख रूपए के पार तक जाती है।

    2. यात्रा के लिए 15 इंच के लैपटॉप को क्या कैरी किया जा सकता है?

    हां, 15 इंच के लैपटॉप को यात्रा के लिए क्या कैरी किया जा सकता है?

    3. भारत में 15 इंच का लैपटॉपकौन कंपनी पेश करती है?

    भारत में 15 इंच का लैपटॉप सैमसंग, एलजी, एमआई, एचपी, लेनोवो, डेल, एसर और एसस जैसी कंपनियां करती हैं।

    सभी विकल्पों की जांच करेंः Best Laptops with 15 Inch Screen Size In India.

    Disclaimer: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं थे। यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।