Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 10 Best Laptop Brands का भारत में बजता है डंका, प्रोसेसर हो या फिर बैटरी लाइफ, सबके सब हैं चोखा

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 05:49 PM (IST)

    कोविड के बाद वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास के बढ़ते ट्रेंड के साथ आपको लगभग हर घर में एक लैपटॉप मिल जाएगा। ये हल्के और ले जाने में आसान होते हैं जो कि इन्हें चलते-फिरते काम करने वालों के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाते हैं। आज के सभी एडवांस सुविधाओं और डिज़ाइन से लैस लैपटॉप प्रोडक्टिविटी को बढ़ाते हैं।

    Hero Image
    सबसे अच्छे लैपटॉप ब्रांड : Best Laptop Brands

    आज की बदलती दुनिया में लैपटॉप का इस्तेमाल सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बढ़ गया है और अगर आप अपने आस-पास देखेंगे तो यहां आपको बहुत कम डेस्कटॉप देखने को मिलते हैं। ये लैपटॉप हर जगह बदल रहे हैं, फिर वह चाहे कार्यालय हो, स्कूल हो या फिर मनोरंजन कक्ष हो। इसके पीछे का कारण यह है कि हर जगह एक बड़ा और भारी डेस्कटॉप ले जाना संभव नहीं है। कोविड के बाद वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास के बढ़ते ट्रेंड के साथ आपको लगभग हर घर में एक लैपटॉप मिल जाएगा। ये हल्के और ले जाने में आसान होते हैं, जो कि इन्हें चलते-फिरते काम करने वालों के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के सभी एडवांस सुविधाओं और डिज़ाइन से लैस लैपटॉप प्रोडक्टिविटी को बढ़ाते हैं। हालाँकि लैपटॉप चुनते समय अलग-अलग यूजर्स की अलग-अलग माँग होती है। ऐसे में अगर आप एक छात्र हैं, तो आपको कम खर्च वाले बुनियादी लैपटॉप की आवश्यकता होगी, लेकिन अगर आप एक डिजाइनर हैं या आपका काम भारी प्रोसेसर और सॉफ़्टवेयर की माँग करता है, तो आपके द्वारा पावरफुल लैपटॉप चुनना एक समझदारी भरा काम है। हालाँकि लैपटॉप ब्रांड चुनते समय कई उसके ब्रांड सहित कई कारकों पर विचार करना चाहिए, ताकि आपको बाद में पछतावा न हो।

    सबसे अच्छे लैपटॉप ब्रांड : Best Laptop Brands

    यूं तो भारत में बहुत सारे Laptop ब्रांड अपना कारोबार करते हैं, लेकिन यहां पर हम आपको उन 10 लैपटॉप ब्रांड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स बड़े पैमाने पर पसंद किया जाता है। आइए जानते हैं इनके बारे में अब विस्तार से।

    1. एसर लैपटॉप (Acer Laptop)

    ताइवानी ब्रांड एसर की स्थापना 1 अगस्त 1976 को ताइवान मे हुई थी और यह कंपनी अमेरिका और भारत सहित दुनिया के कई देशों मे अपनी उपस्थिती सेवाएँ दे रही है। हमारे देश में इस ब्रांड के Aspire और Extensa सीरीज वाले लैपटॉप बहुत लोकप्रिय है।

    वहीं गेमिंग के लिए Nitro और Predator सीरीज की काफी मांग है। एसर भारत के लैपटॉप बाजार में 10 फीसदी तक की हिस्सेदारी रखती है।

    2. एचपी लैपटॉप (HP Laptop)

    एचपी एक अमेरिकन कंपनी है और इसकी स्थापना 1939 में विलियम हेवलेट और डेविड पैकर्ड द्वारा की गई थी। यह कंपनी इंडिया के साथ-साथ दुनिया के कई बाजारों के लिए प्रिंटर, सॉफ्टवेयर, डिजिटल कैमरा, स्कैनर, टेबलेट, स्मार्टफोन और पॉकेट पीसी के साथ लैपटॉप आदि का निर्माण करती है।

    यह शिपमेंट के मामले में भारत में सबसे लोकप्रिय लैपटॉप ब्रांड है और इसके पैवेलियन और प्रोबुक रेंज को बड़े पैमाने पर पसंद किया जाता है। वहीं गेमिंग सेगमेंट में स्पेक्टर, ओमेन और विक्टस का नाम लिया जा सकता है।

    इसे भी पढ़ें: एसस वीवोबुक लैपटॉप की कीमत (ASUS Vivobook Laptop Price).

    3. ऐप्पल लैपटॉप (Apple Laptop)

    आज के दौर में आपमें से शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो अमेरिकी कंपनी ऐप्पल के बारे में न जानता हो। इस ब्रांड की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स, रोनाल्ड वेव और स्वी वोजिएक के द्वारा की गई थी और यह भारत सहित दुनिया भर के बाजारों में अपने आईफोन, आईपैड और लैपटॉप के लिए फेमस है।

    यह Best Laptop Brands In India भारत में मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो लाइनअप में बेचती है। इसका एयर सीरीज इंस्टैंट यूजर्स व और व्यावसायिक अधिकारियों के अच्छा है, जबकि प्रो मॉडल अपने प्रदर्शन के लिए क्रिएटिव प्रोफेशनल के बीच पसंद किए जाते हैं।

    4. लेनोवो लैपटॉप (Lenovo Laptop)

    लेनोवो एक चाइनीज ब्रांड है और यह भारत सहित दुनिया भर के करीब 160 देशों के लिए लैपटॉप के साथ-साथ, कंस्कटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट, स्मार्टफोन, प्रिंटर, स्कैनर और टेलीविजन के लिए जाने जाते हैं। भारत में यह कंपनी थिंकपैड और आइडियापैड रेंज के लिए पसंद की जाती है, जबकि योगा रेंज का हाइब्रिड और कनवर्टिबल लैपटॉप भी काफी पसंद किया जाता है।

    इतना ही नहीं कंपनी ने लेनोवो ने अपने लीजन रेंज के लैपटॉप के साथ गेमिंग में प्रवेश किया है। यहां के लैपटॉप बाजार में यह 10 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है।

    5. डेल लैपटॉप (Dell Laptop)

    डेल की स्थापना अमेरिका में साल 1984 में हुई थी और इसका मुख्यालय अमेरिका में टैक्सास के राउंड रॉक में स्थित हैं। यह Laptop Brads भारत के साथ-साथ दुनिया के कई बाजारों के लिए लैपटॉप के साथ-साथ सर्वर,स्मार्टफोन, टेलीविजन, डेटा स्टोरेज, कैमरा और प्रिंटर आदि का निर्माण करती है।

    यह कंपनी Inspiron सीरीज के साथ-साथ लेटिट्यूड और Vostro रेंज अपने लैपटॉप को पेश करती है। इसके लैपटॉप बहुत ही टिकाऊ, विश्वसनीय और दमदार क्षमता वाले होते हैं। भारत के लैपटॉप बाजार में इसकी हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत है।

    6. एसस लैपटॉप (Asus Laptop)

    ताइवानी ब्रांड की स्थापना 2 अप्रैल 1989 में हुई थी और यह भारत सहित दुनिया के कई बाजारों के लिए लैपटॉप के साथ-साथ टीवी, कंप्यूटर, नेटबुक, मदरबोर्ड, टेबलेट पिसी, मॉनिटर, ग्राफिक्स कार्ड, प्रोजेक्टर और ऑप्टिकल स्टोरेज और नेटवर्किंग आदि की बिक्री करती है।

    इसे इसके ROG ब्रांड के लिए लोकप्रियता मिली है और ज़ेनबुक और वीवोबुक सीरीज खूब पसंद किया जाता है। इसके लैपटॉप विश्वसनीय हैं और ये अपने दमदार बैटरी लाइफ के लिए भी पंसद किए जाते हैं।

    7. एमएसआई लैपटॉप (MSI Laptop)

    ताइवानी ब्रांड एमएसआई की स्थापना 4 अगस्त साल 1986 में कंप्यूटर हार्डवेयर निर्माता के रूप में हुई थी और यह भारत के साथ-साथ दुनिया के कई बाजारों के लिए लैपटॉप, डेस्कटॉप, मदरबोर्ड, ग्राफिक्स कार्ड, ऑल-इन-वन पीसी, पीसी पेरिफेरल्स, औद्योगिक कंप्यूटर, ऑटोमोटिव एंटरटेनमेंट सिस्टम और कंप्यूटर हार्डवेयर को बेचती है।

    इसके लैपटॉप दिखने में बहुत ही अट्रैक्टिव होते हैं और इनकी बैटरी बैकअप व परफार्मेंस नेचर भी जबरदस्त होता है। यह कंपनी मुख्य रूप से Katana, Delta और Modern सीरीज के तहत लैपटॉप को पेश करती है।

    8. सैगसंग लैपटॉप (Samsung Laptop)

    सैमसंग दक्षिण कोरिया की कंपनी है और इसके लगभग सभी प्रोडक्ट भारत में बड़े पैमाने पर पसंद किया जाता है। इसकी स्थापना 13 जनवरी 1969 को दक्षिण कोरिया में हुई थी और वर्तमान में यह स्मार्टफोन, एयर कंडीशनर, टीवी, माइक्रोवव ओवेन और रेफ्रिजरेटर के साथ-साथ लैपटॉप का भी निर्माण करती है।

    यह Best Laptop Brands In India मुख्यरूप गैलेक्सीबुक और क्रोमबुक सीरीज में करती है, जो कि अपनी लंबी बैटरी लाइफ और नए जेनरेशन वाले प्रोसेसर के लिए जाने जाते हैं।

    9. शाओमी लैपटॉप (Xiaomi Laptop)

    शाओमी एक चाइनीज मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका मुख्यालय बीजिंग चाइना मे है। इसकी स्थापना अप्रैल 2010 मे की गई थी और यह भारत सहित दुनिया भर के बाजारों के लिए लैपटॉप, स्मार्टफोन, पावरबैंक और टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि बनाती है।

    भारत में यह कंपनी Xiaomi के साथ MI और रेडमीबुक ब्रांड के नाम से अपने लैपटॉप की बिक्री करती है। यह कंपनी नोटबुक प्रो और नोटबुक अल्ट्रा नाम से दो सीरीज में लैपटॉ़प को बेचती है।

    10. माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप (Microsoft Laptop)

    माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन अमेरिकी की एक मल्टीनेशनल कंपनी है और इसका मुख्यालय , वाशिंगटन के रेडमंड में स्थित है। इसकी स्थापना 4 अप्रैल 1975 में की गई थी और यह 100 से भी अधिक देशों में अपनी उपस्थिती रखती है।

    यह Laptop Brands कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्सनल कंप्यूटर और संबंधित सेवाओं का विकास, निर्माण, लाइसेंस, समर्थन और बिक्री करती है। आप इसके लैपटॉप को Surface सीरीज के तहत खरीद सकते हैं।

    अमेजन पर सभी लैपटॉप के लिए Click करें यहां.

    FAQ

    1. प्रोग्रामिंग और कोडिंग के लिए कौन सा लैपटॉप सबसे अच्छा है?

    कुछ ब्रांड जैसे एप्पल, डेल, सैमसंग, एचपी और एसस आदि प्रोग्रामिंग और कोडिंग के लिए अच्छे होते हैं।

    2. क्या प्रोग्रामिंग के लिए i5 सही है?

    जी हां, प्रोग्रामिंग के लिए i5 प्रोसेसर पर्याप्त होता है, क्योंकि यह प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर विकास कार्यों के लिए आदर्श है।

    3. क्या प्रोग्रामिंग के लिए पावरफुल लैपटॉप की जरूरत है?

    प्रोग्रामर के लिए सबसे नए और बेहतरीन लैपटॉप हमेशा अच्छे रहेंगे। साथ ही, कोई भी प्रोसेसर जो 8 जेनरेशन का इंटेल प्रोसेसर या उससे आगे का हो आपके लिए काम करने में सक्षम होना चाहिए।

    Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।