Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड इलेक्‍शन: सीएम हरीश रावत समेत तीन प्रत्‍याशियों को नोटिस

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jan 2017 11:16 PM (IST)

    उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुख्‍यमंत्री हरीश रावत समेत तीन प्रत्‍याशियों को नोटिस जारी किया है।

    उत्‍तराखंड इलेक्‍शन: सीएम हरीश रावत समेत तीन प्रत्‍याशियों को नोटिस

    हरिद्वार, [जेएनएन]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है।

    मुख्यमंत्री और कांग्रेस से हरिद्वार ग्रामीण के प्रत्याशी हरीश रावत को रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम मनीष कुमार ने नोटिस जारी किया है। सीएम रावत पर नामांकन के दौरान अनुमति से अधिक वाहन लेने का मामला है। उन्हें जवाब देने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: यशपाल आर्य की सभा में मारपीट, हवाई फायरिंग; दो पर मुकदमा

    वहीं, सहायक रिटर्निंग आफिसर हरिद्वार शहर विधानसभा ने कांग्रेस के प्रत्याशी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया है। भाजपा के संयोजक विकास तिवारी ने उनकी शिकायत की थी। कहा था कि 27 जनवरी को ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने नामांकन के लिए करीब 200 से अधिक गाड़ियां प्रयोग की थी। सहायक रिटर्निंग आफिसर हरिद्वार द्वारा उन्हें तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: महापौर विनोद चमोली के पास नहीं है वाहन

    सहायक रिटर्निंग आफिसर लक्सर विधानसभा द्वारा सुभाष चौधरी को भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया। सुभाष चौधरी द्वारा मोन्टफोर्ड चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, निकट ओवर ब्रिज लक्सर तथा अपने चुनाव कार्यालय के ऊपर प्रचार हेतु बैलून लगाये गये हैं। इन्हें भी जवाब देने के लिए तीन दिन का समय मिला है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः बर्फीले इलाकों में होगा प्रत्याशियों का इम्तिहान

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः सियासी हैसियत तौल लग रहा मोल-भाव

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--