Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड चुनाव 2017: अभी तक एक करोड़ से अधिक के वारे-न्यारे

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 07:10 AM (IST)

    उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दून में प्रत्याशी और राजनीतिक दल एक करोड़ रुपये से अधिक चुनाव में फूंक चुके हैं। सबसे अधिक खर्च रायपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।

    उत्‍तराखंड चुनाव 2017: अभी तक एक करोड़ से अधिक के वारे-न्यारे

    देहरादून, [जेएनएन]: चुनाव आयोग की सख्ती और नोटबंदी के बाद भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जमकर नोट बहाए जा रहे हैं। अभी तक जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी और राजनीतिक दल एक करोड़ रुपये से अधिक चुनाव में फूंक चुके हैं। सबसे अधिक खर्च रायपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। यहां 21 लाख रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। चुनाव आयोग पार्टियों व प्रत्याशियों की आय-व्यय पर पैनी नजर रख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आयोग की सख्ती के बाद पार्टियां व प्रत्याशी फूंक-फूंककर क दम रख रहे हैं। बावजूद इसके कोई भी खर्च में कोताही नहीं बरत रहा। निर्वाचन आयोग के आय-व्यय के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में प्रत्याशी और पार्टियां अभी तक एक करोड़ से अधिक रुपये खर्च कर चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: लोकतंत्र को मिलेगा शतायु का आशीष

    खर्च के मामले में सहसपुर विधानसभा दूसरे स्थान पर है। यहां प्रत्याशी अभी तक साढ़े 17 लाख रुपये प्रचार-प्रसार में फूंक चुके हैं। तीसरे नंबर पर डोईवाला और चौथे नंबर पर कैंट बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: राजशाही का ताज गया, फिर भी राज बरकरार

    किस विधान सभा में कितना हुआ खर्च

    विधानसभा खर्च

    रायपुर 2123780

    सहसपुर 1758243

    डोईवाला 1461842

    कैंट 1431535

    धर्मपुर 1305011

    ऋषिकेश 1249860

    राजपुर 1136600

    मसूरी 1009879

    चकराता 405460

    विकासनगर 763321

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--

    यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: राजशाही का ताज गया, फिर भी राज बरकरार