उत्तराखंड चुनाव 2017: अभी तक एक करोड़ से अधिक के वारे-न्यारे
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दून में प्रत्याशी और राजनीतिक दल एक करोड़ रुपये से अधिक चुनाव में फूंक चुके हैं। सबसे अधिक खर्च रायपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।
देहरादून, [जेएनएन]: चुनाव आयोग की सख्ती और नोटबंदी के बाद भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जमकर नोट बहाए जा रहे हैं। अभी तक जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी और राजनीतिक दल एक करोड़ रुपये से अधिक चुनाव में फूंक चुके हैं। सबसे अधिक खर्च रायपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। यहां 21 लाख रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। चुनाव आयोग पार्टियों व प्रत्याशियों की आय-व्यय पर पैनी नजर रख रहा है।
हालांकि, आयोग की सख्ती के बाद पार्टियां व प्रत्याशी फूंक-फूंककर क दम रख रहे हैं। बावजूद इसके कोई भी खर्च में कोताही नहीं बरत रहा। निर्वाचन आयोग के आय-व्यय के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में प्रत्याशी और पार्टियां अभी तक एक करोड़ से अधिक रुपये खर्च कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: लोकतंत्र को मिलेगा शतायु का आशीष
खर्च के मामले में सहसपुर विधानसभा दूसरे स्थान पर है। यहां प्रत्याशी अभी तक साढ़े 17 लाख रुपये प्रचार-प्रसार में फूंक चुके हैं। तीसरे नंबर पर डोईवाला और चौथे नंबर पर कैंट बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: राजशाही का ताज गया, फिर भी राज बरकरार
किस विधान सभा में कितना हुआ खर्च
विधानसभा खर्च
रायपुर 2123780
सहसपुर 1758243
डोईवाला 1461842
कैंट 1431535
धर्मपुर 1305011
ऋषिकेश 1249860
राजपुर 1136600
मसूरी 1009879
चकराता 405460
विकासनगर 763321
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: राजशाही का ताज गया, फिर भी राज बरकरार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।