उत्तर प्रदेश इलेक्शन : शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी की जीत में संदेह
मैनपुरी में एक मांगलिक कार्यक्रम में पधारे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं कैसे बता दूं समाजवादी पार्टी इस बार चुनाव में जीत दर्ज करेगी। मेरे पास कोई पैमाना तो है नहीं।
मैनपुरी (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में पैदल किए गए शिवपाल सिंह यादव को पार्टी की जीत में संदेह है। शिवपाल सिंह यादव इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं।
मैनपुरी में एक मांगलिक कार्यक्रम में पधारे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं कैसे बता दूं समाजवादी पार्टी इस बार चुनाव में जीत दर्ज करेगी। शिवपाल ने कहा कि जिन्होंने जनता का दिल जीता हैै, वह जीतेंगे। जब पूछा गया कि क्या प्रदेश में समाजवादी पार्टी दोबारा सत्ता में आ रही है तो बोले, ये मैं कैसे कह सकता हूं। मेरे पास कोई पैमाना तो है नहीं।
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: अधिवक्ता गौरव भाटिया का समाजवादी पार्टी से इस्तीफा
शिवपाल सिह यादव का अभी भी नई पार्टी बनाने का मूड जरा भी नहीं बदला है। नई पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो विधानसभा चुनाव परिणामों का इंतजार कर रहा हूं। अखिलेश यादव के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि जिसका बहुमत होगा, वही बनेगा।
यह भी पढ़ें-यूपी असेंबली इलेक्शन : अमित शाह ने कहा-शहजादों से घर के लोग परेशान
इस सवाल पर कि पिछले दिनों आपने ही करहल की सभा में दोबारा सपा के सत्ता में आने की बात कही थी, तो बोले, मेरे कहने से सरकार बन रही हो, तो मैं फिर कह दूं। मीडिया कर्मियों ने शिवपाल से सवाल किया कि पिछली बार बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी, फिर क्या मजबूरी हुई कि कांग्रेस से गठबंधन करना पड़ा, तो बोले कोई मजबूरी नहीं। जिन्होंने गठबंधन का फैसला लिया है उनसे सवाल कीजिए।
यह भी पढ़ें-यूपी चुनाव- 2017 : आजम खां ने की अमित शाह और मोदी पर की अपशब्दों की बौछार
बीते दिनों अल्पसंख्यकों के सपा से नाराज होने के मुलायम सिंह यादव के बयान पर कहा कि मुझे तो सब वोट दे रहे हैं। बाकी तो जो चुनाव लड़ रहे हैं, वह मनाएं। जिन्होंने काम किया है, उन सभी ने अल्पसंख्यकों का दिल जीता है वह चुनाव जीतेंगे, जिन्होंने दिल दुखाया है, वह हारेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।