Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव: इटावा में पथराव में शिवपाल घायल, प्रशासन का इन्कार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 19 Feb 2017 12:44 PM (IST)

    जसवंतनगर के कटाइयापुर में आज मतदान के दौरान दो गुटों में पथराव हो गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव घायल हो गए हैं। शिवपाल सिंह यादव को अस्पताल भेजा गया।

    यूपी चुनाव: इटावा में पथराव में शिवपाल घायल, प्रशासन का इन्कार

    इटावा (जेएएनए)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के दौरान आज इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में पथराव हो गया। इसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव घायल हो गए हैं। ग्रामीण तथा मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उनको अस्पताल भेजा गया है, जबकि जिला तथा पुलिस प्रशासन इससे इन्कार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनको निशाना बनाया गया था।जसवंतनगर के कटाइयापुर में आज मतदान के दौरान दो गुटों में पथराव हो गया। शिवपाल यादव ने जागरण से फोन पर बातचीत में कहा की कटियापुरा में गुंडे मौजूद थे जो मतदाताओं को धमका रहे थे। उनके पास असलहा थे उसी सूचना पर वे गये थे। पथराव किया गया है हालाँकि उनके चोट नहीं आयी है। वे ठीक हैं।

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: अखिलेश ने कहा, सैफई में साइकिल को दिया वोट

    पत्थरबाजी पर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि उनको निशाना बनाकर कुछ अराजक तत्व इस पत्थरबाजी की धटना को अंजाम दिये है। शिवपाल यादव ने कहा कि उनको कई दिनों से धमकी मिल रही है। पत्थरबाजों से निपटने के लिये तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गयी। जिससे पथराव करने वाले वहां से भाग गए।

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: मुलायम सिंह यादव ने कहा, सपा-कांग्रेस गठबंधन से सपा को नुकसान

    समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव तथा भातीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष यादव के समर्थकों के बीच हुए पथराव के बारे में एसएसपी शिव हरि मीणा ने शिवपाल सिंह यादव के घायल होने से इन्कार किया है। उनका कहना है कि दो पक्षों में वहां लड़ाई के बाद पथराव हुआ था, जिनको वहां पर शांत करा दिया गया है।

    अखिलेश यादव इटावा में शिवपाल सिंह यादव पर कुछ नहीं बोले कहा कि शिवपाल पर हमले की जानकारी नहीं है। हमने डीएम से कहा है कि जांच करें। सपा के सिम्बल पर जो भी खड़ा है वो जीते। भीतरघात पर कहा कि जब जनता वोट करती है तो इसका असर नहीं होता है।

    यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2017: आंकड़ों की जुबानी तीसरे चरण की कहानी