UP Election 2017: अपने टिकट पर अड़ गए कांग्रेस चयन समिति सदस्य
कांग्रेस चयन समिति की बैठक में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक सदस्य अपने टिकट को लेकर अड़ गए। तनातनी जैसी स्थिति पैदा हो गई।
लखनऊ (जेएनएन)। कांग्रेस चयन समिति की बैठक में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक सदस्य अपने टिकट को लेकर अड़ गए। कानपुर से ताल्लुक रखने वाले उक्त सदस्य का विरोध बढ़ा तो पैनल में केवल तीन नाम नहीं देकर सभी दावेदारों के आवेदन पत्र केंद्रीय समिति को भेजे जाने पर सहमति बनी। कांग्रेस दफ्तर में पूर्वाह्न 11 बजे से प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की अध्यक्षता में तीसरे चरण में मतदान की सीटों के लिए आवेदनपत्रों की छानबीन शुरू हुई। गुरुवार को देर रात्रि 12 बजे तक पहले दो चरणों के लिए प्रत्याशियों के पैनल तैयार करने को माथापच्ची की जाती रही। जिन सीटों पर विवाद न रहें वहां तीन नाम फाइनल किए गए। सभी विधायकों को चुनाव लडऩे की इजाजत देने के अलावा बड़े नेताओं के परिजनों को भी मैदान में उतारने का मन बनाया गया है।
यूपी इलेक्शन 2017:जानें चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता
तनातनी जैसी स्थिति
बैठक में कानपुर क्षेत्र की सीटों पर चर्चा के दौरान तनातनी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। आर्यनगर क्षेत्र के लिए समिति के एक सदस्य खुद ही अपना नाम भेजने पर अड़ गए तो युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध किया। माहौल बिगड़ता देकर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने दखल देते हुए बीच का रास्ता निकाला। इस सीट पर सभी दावेदारों अब्दुल अन्नान व अभिनव तिवारी सभी नाम शामिल कर पैनल भेजने का निर्णय लिया गया। पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई का नाम भी एक पैनल में शामिल किए जाने की सूचना है।
गठबंधन चर्चा पर भी चिंता: बैठक में सपा से गठबंधन होने का मुददा हावी रहा। अधिकतर सदस्यों का कहना था कि गठबंधन के बारे में जल्द फैसला किया जाए ताकि चुनावी तैयारी गति पकड़ सकें। कार्यकर्ताओं का उहापोह खत्म हो और मतदाताओं को भी समझाना आसान हो।
हर कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री का चेहरा मानकर भाजपा लड़ेगी
अब बैठक कल होगी
नोटबंदी के मुददे पर प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन होने के कारण चयन समिति की बैठक अब रविवार को दोपहर दो बजे से होगी। बैठक में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत कई बडे नाम भी शामिल नहीं थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई, सलमान खुर्शीद व आरपीएन सिंह जैसे नेताओं की गैरहाजिरी चर्चा का मुद्दा रही। बैठक में निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, प्रदीप माथुर, पीएल पुनिया, जितिन प्रसाद, प्रदीप जैन आदित्य, अन्नू टंडन, युसूफ कुरैशी व प्रमोद पाण्डेय भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।