Move to Jagran APP

यूपी विधानसभा चुनावः पांचवें चरण के लिये मतदान जारी, एक नजर में पूरी जानकारी

पांचवें चरण में आज प्रदेश के 12 जिलों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। पांचवें चरण में 1.81 करोड़ मतदाता व 607 प्रत्याशी हैं।

By Ashish MishraEdited By: Published: Mon, 27 Feb 2017 08:37 AM (IST)Updated: Mon, 27 Feb 2017 09:32 AM (IST)
यूपी विधानसभा चुनावः पांचवें चरण के लिये मतदान जारी, एक नजर में पूरी जानकारी
यूपी विधानसभा चुनावः पांचवें चरण के लिये मतदान जारी, एक नजर में पूरी जानकारी

लखनऊ (जेएनएन)। विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज प्रदेश के 12 जिलों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। पांचवें चरण में 1.81 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 607 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेेंगे। सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया की मृत्यु हो जाने के कारण अंबेडकरनगर की आलापुर सीट पर मतदान पांचवें चरण के बजाय नौ मार्च को होगा। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण वाले क्षेत्र में 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ था।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में भी आपराधिक छवि के नेताओं की कमी नहीं

बाराबंकी के 19 बूथ शामिल : यूं तो पांचवें चरण का चुनाव 11 जिलों में है लेकिन, फैजाबाद की रुदौली सीट के 19 बूथ बाराबंकी जिले की सीमा में आते हैं। इस लिहाज से पांचवें चरण में 12 जिलों में मतदान होगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम : मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि पांचवें चरण में 12,555 मतदान केंद्रों के 18,822 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 1,619 मतदान केंद्र और 2,351 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किये गए हैं। मतदान की दृष्टि से 1,308 अति संवेदनशील मजरे भी चिह्नित किये गए हैं। मतदान की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने 905 बूथों पर डिजिटल कैमरे, 978 बूथों पर वीडियो कैमरे लगवाने के साथ 1,792 बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग का इंतजाम किया हैै। मतदान के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए केंद्रीय बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई हैं। सुरक्षा ड्यूटी में राज्य का पुलिस बल व होमगार्ड भी लगाये गए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: डिंपल को 2 हजार रुपये के नोट पर हाथी व कमल की फोटो होने पर आपत्ति

पांच सीटों में वीवीपैट की सुविधा : निर्वाचन आयोग ने बहराइच, गोंडा, बस्ती सदर, खलीलाबाद (संत कबीर नगर) और अयोध्या (फैजाबाद) विधानसभा क्षेत्रों में 3,901 वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों की व्यवस्था की है। वीवीपैट मशीनों के जरिये इन विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर वोटर देख सकेंगे कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में उन्होंने जिस प्रत्याशी के नाम के आगे लगा बटन दबाया है, उनका वोट उसी प्रत्याशी को मिला है।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: पीएम मोदी को अखिलेश की चुनौती, काम और विकास पर करें बहस


इन जिलों में आज वोटिंग
अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, फैजाबाद, बाराबंकी।

कई मंत्रियों का इम्तिहान : अखिलेश सरकार के जिन मंत्रियों का इम्तिहान पांचवें चरण में होगा, उनमें मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद, तरबगंज से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, अमेठी से गायत्री प्रसाद प्रजापति, अकबरपुर से राममूर्ति वर्मा, अयोध्या से पवन पांडेय, जलालपुर से शंखलाल मांझी, मटेरा सीट पर यासर शाह, महादेवा सुरक्षित क्षेत्र से रामकरन आर्य और गैसड़ी सीट से शिव प्रताप यादव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: लालू प्रसाद यादव ने कहा, भाजपा मतलब भारत जलाओ पार्टी


दिग्गजों की साख भी दांव पर : पांचवें चरण में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, बांसी सीट से भाजपा विधायक जय प्रताप सिंह, अखिलेश सरकर से बर्खास्त मंत्री राजकिशोर सिंह व योगेश प्रताप सिंह, पीस पार्टी के मुखिया डॉ.अय्यूब, बसपा सरकार में मंत्री रहे लालजी वर्मा, भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह के पुत्र प्रतीक भूषण सिंह व कृषि मंत्री पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह के भाग्य का फैसला होगा।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: पांचवें चरण में भी आधी आबादी को नहीं मिला पूरा हक

सबसे ज्यादा वोटर मेंहदावल में
संत कबीर नगर के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 4,38,106 मतदाता हैं। वहीं सबसे कम वोटर अंबेडकरनगर की टांडा सीट पर हैं जिनकी संख्या 3,04,934 है।

अमेठी में सर्वाधिक प्रत्याशी
अमेठी सीट पर सर्वाधिक 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे कम प्रत्याशी सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु और इटवा सीटों पर हैं। इन दोनों सीटों पर छह-छह उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: पांचवें चरण के मतदान में सियासी आंगन में नई पौध


पांचवां चरण : खास बातें
-कुल मतदाता : 1,81,71,826
-पुरुष मतदाता : 97,91,140
-महिला मतदाता : 83,79,745
-युवा मतदाता (18 से 19 वर्ष) : 3,07,327
-दिव्यांग मतदाता : 76,912
-थर्ड जेंडर मतदाता : 941
-कुल प्रत्याशी : 607
-महिला प्रत्याशी : 40

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: मायावती ने कहा, हम पूर्वांचल को अलग राज्य बनवाने की पहल करेंगे


-कुल इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) : 22,376 बैलट यूनिट व 21,084 कंट्रोल यूनिट
-सेक्टर मजिस्ट्रेट : 1,442
-जोनल मजिस्ट्रेट : 180
-स्टैटिक मजिस्ट्रेट : 170
-माइक्रो आब्जर्वर : 2,574
-जनरल आब्जर्वर : 52
-व्यय प्रेक्षक : 13
-पुलिस आब्जर्वर : 06
-कुल मतदान कार्मिक : 92,152
-मतदान कार्य में लगे हल्के वाहन : 6,006
-मतदान कार्य में लगे भारी वाहन : 5,293

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: अब छठे-सातवें चरण के क्षेत्रों की ओर दिग्गजों का रुख

किसके कितने उम्मीदवार
बसपा - 51
भाजपा - 50
सपा - 43
कांग्रेस - 14
रालोद - 31
सीपीआइ - 07
सीपीआइ (एम) - 02
एनसीपी - 02
पंजीकृत पार्टियों के प्रत्याशी - 189
निर्दल प्रत्याशी - 218

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनावः आज है सियासी घरानों के दमखम की परख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.