Move to Jagran APP

यूपी चुनाव 2017: आखिरी चरण की 40 सीटों के 60.03 फीसद मतदान

यूपी में अंतिम चरण के सात जिलों की 40 सीटों पर आज शाम मतदान समाप्त हो गया। इस चरण में 535 प्रत्याशी मैदान में थे। इनके लिए 60.03 फीसद लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Wed, 08 Mar 2017 07:32 AM (IST)Updated: Wed, 08 Mar 2017 09:10 PM (IST)
यूपी चुनाव 2017: आखिरी चरण की 40 सीटों के 60.03 फीसद मतदान
यूपी चुनाव 2017: आखिरी चरण की 40 सीटों के 60.03 फीसद मतदान

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश मं सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए सातवें और अंतिम चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर आज शाम समाप्त हो गया। इस चरण में कुल 535 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान के लिए सुबह से ही लोगों में उत्साह दिखा। लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान  60.03 फीसद से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ ही केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का जिला गाजीपुर व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का गृह जनपद चंदौली भी शामिल रहा। इन तीनों जिले में इन सबकी प्रतिष्ठा दांव पर है। चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित तीन सीटों पर मतदान के समय सुबह सात से शाम चार बजे तक रखा था।

loksabha election banner
कहां-कितनी वोटिंग
जिला  -  मतदान प्रतिशत
भदोही - 58.3
चंदौली - 61.13
गाजीपुर - 59.69
जौनपुर - 58.73
मीरजापुर - 60.8
सोनभद्र - 61
वाराणसी - 60.95
 
सातवें चरण में सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या1,41,88,233है, जिसमें पुरुषों की संख्या 76,87,816 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 64,99,711 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 706 है। इस चरण में कुल प्रत्याशियों की संख्या 535 है। जिसमें कुल महिला प्रत्याशियों की संख्या 51 है। सर्वाधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी कैंट में हैं। सबसे कम छह प्रत्याशी केराकत (जौनपुर) में हैं।
पूर्वांचल के सात जिलों में लगभग 1.42 करोड़ मतदाता 40 विधानसभा सीटों पर किस्मत आजमा रहे 535 प्रत्याशियों के लिए ईवीएम का बटन दबाएंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तीन सीटों को छोड़कर बाकी पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को विशेष बल के हवाले कर दिया गया है। मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों ने मंगलवार रात तक अपने-अपने बूथ संभाल लिए। चार जनवरी को विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पूर्व सभी दलों ने 62 दिनों तक पूर्वांचल में धुआंधार चुनाव प्रचार किया। यह सबसे लंबा दौर था जिसमें चुनाव घोषणा के 64वें दिन मतदान होने जा रहा है। 
कहां कितने प्रत्याशी व मतदाता 
- वाराणसी की 8 विस सीट पर 127 प्रत्याशी। कुल 2796587 मतदाता 
- मीरजापुर की 5 विस सीट पर 72 प्रत्याशी। कुल 1794183 मतदाता 
- जौनपुर की 9 विस सीट पर 121 प्रत्याशी। कुल 3178528 मतदाता 
- गाजीपुर की 7 विस सीट पर 71 प्रत्याशी। कुल 2698112 मतदाता 
- चंदौली की 4 विस सीट पर 44 प्रत्याशी। कुल 1373693 मतदाता 
- सोनभद्र की 4 विस सीट पर 51 प्रत्याशी। कुल 1305107 मतदाता 
- भदोही की 3 विस सीट पर 49 प्रत्याशी। कुल 1131020 मतदाता। 
मीरजापुर में सर्वाधिक 
2012 के चुनाव में इस क्षेत्र के मीरजापुर में सर्वाधिक करीब 60 फीसद मतदान हुआ था। अबकी भी उत्साह के साथ मीरजापुर में सुबह के साथ ही लाइन दिख रही है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.