Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: मिशन-2024 में SP के सामने अर्पणा यादव हो सकती है BJP का चेहरा! दिग्गजों के साथ चला मंथन

    By Prince SharmaEdited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 08:30 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सोमवार को दिल्ली में भाजपा संगठन के नेताओं के साथ मुलाकात की। अपर्णा लखनऊ से समाजवादी पार्टी की टिकट पर पहले-पहल विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थीं। बाद में अपर्णा ने भाजपा का दामन थाम लिया था। उम्मीद की जा रही थी भाजपा उन्हें पिछला विधानसभा का चुनाव लड़ाएगी।

    Hero Image
    Lok Sabha Election: मिशन-2024 में SP के सामने अर्पणा यादव हो सकती है BJP का चेहरा!

    राज्य ब्यूरो,लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सोमवार को दिल्ली में भाजपा संगठन के नेताओं के साथ मुलाकात की। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष व महासचिव सुनील बंसल से मुलाकात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर्णा लखनऊ से समाजवादी पार्टी की टिकट पर पहले-पहल विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं। बाद में अपर्णा ने भाजपा का दामन थाम लिया था। उम्मीद की जा रही थी भाजपा उन्हें पिछला विधानसभा का चुनाव लड़ाएगी लेकिन न उन्हें चुनाव मैदान में उतारा गया संगठन में कोई पद दिया है। और न ही 

    लोकसभा चुनाव में हो सकती है एंट्री

    दिल्ली में अपर्णा ने बीएल संतोष व सुनील बंसल के साथ बंद कमरे में करीब 40 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद वह काफी प्रसन्न मुद्रा में बाहर निकली। माना जा रहा है कि भाजपा अपर्णा यादव के जरिए फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़, इटावा और बदायूं लोकसभा सीट पर यादव मतदाताओं को अपने साथ खड़ा करने की कवायद में उन्हें लोकसभा के सियासी मैदान में उतार सकती है।

    Varanasi: काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में अचानक पहुंचे CM योगी, वितरित किया प्रमाण पत्र

    comedy show banner
    comedy show banner