Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi: काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में अचानक पहुंचे CM योगी, वितरित किया प्रमाण पत्र

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 11:06 PM (IST)

    नृत्य वादन गायन नुक्कड़ नाटक जैसी विधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित महोत्सव की श्रृंखला में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का पांच स्थानों पर आयोजन हो रहा है। पुलिस कमिश्नरेट में विभिन्न आयु समूह में शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायन की विधाओं का एकल तथा समूह वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन की अध्यक्षता खाद्य एवं आयुष राज्य मंत्री डा दयाशंकर मिश्र दयालु की।

    Hero Image
    सीएम योगी ने विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र का क‍िया वितरण।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अचानक मंडलीय सभागार में आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंच गए। उन्होंने कुछ देर प्रतिभागियों की प्रस्तुति को देखी और उत्साहवर्धन किया। इसके बाद विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान स्टांप मंत्री रवींद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नृत्य, वादन, गायन, नुक्कड़ नाटक जैसी विधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित महोत्सव की श्रृंखला में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का पांच स्थानों पर आयोजन हो रहा है। पुलिस कमिश्नरेट में विभिन्न आयु समूह में शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायन की विधाओं का एकल तथा समूह वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन की अध्यक्षता खाद्य एवं आयुष राज्य मंत्री डा दयाशंकर मिश्र 'दयालु' की।

    केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ में 18 से 40 आयु वर्ग व 40 से ऊपर आयु वर्ग के प्रतिभागियों की नुक्कड़ नाटक की प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया। संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल में लोक वादन, नाल और ताशा डमरू में एकल प्रतिस्पर्धा श्रेणी का और समूह वादन में नाल डमरू और नाल विधा में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अध्यक्षता सदस्य केंद्रीय खादी बोर्ड नागेंद्र रघुवंशी ने की। 

    यह भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit: काशी में चार घंटे रहेंगे पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास

    सनबीम वरुणा में कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किया। यहां कमिश्नर कौशल राज शर्मा भी पहुंचे। सनबीम समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक व डायरेक्टर भारती मधोक ने सभी का स्वागत किया। कमिश्नर ने प्रतिभागियों के साथ फोटो खिंचवा कर उनका मनोबल बढ़ाया।

    यह भी पढ़ें: गोरखपुर में मूक बधिर छात्रों से मिलकर भावुक हुए CM योगी, बोले- छात्रों को रहने के लिए बनेगा छात्रावास

    पद्म विभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट में मुख्य अतिथि विधायक डा. सुनील कुमार पटेल ने शुभारंभ किया। यहां नृत्य विधा की प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से खूब वाहवाही लूटी। मंडलीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, आयुष राज्य मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' समेत कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल आदि उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner