Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आखिरी डिबेट में ट्रंप-क्‍लिंटन ने हाथ तक नहीं मिलाया, चुनाव 8 नवंबर को

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 10:29 AM (IST)

    बुधवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के अभियान का अंतिम डिबेट था जिसमें दोनों प्रत्‍याशी काफी गंभीर नजर आए। यहां तक कि मंच पर पहुंच दोनों ने एक दूसरे स ...और पढ़ें

    लास वेगास (जेएनएन)। हिलेरी क्लिंटन व डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को 2016 अमेरिकी प्रेसिडेंशियल कैंपेन का अंतिम डिबेट शुरू किया। क्लिंटन और ट्रंप के बीच बहस में अबॉर्शन का हक, गन कंट्रोल, इमिग्रेशन जैसे मुद्दे छाए रहे। 90 मिनट के टेलीविजन प्रोग्राम के लिए डेमोक्रेटिक व रिपब्लिकन उम्मीदवार ने लास वेगास में बिना हाथ मिलाए मंच पर अपनी अपनी जगह ली। जबकि मिसूरी के सेंट लुईस में हुई दूसरी डिबेट के दौरान दोनों ने हाथ मिलाया था। इस कार्यक्रम के लिए एक करोड़ दर्शक थे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब मात्र 20 दिन शेष रह गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों उम्मीदवार गंभीर मुद्रा में थे तभी फॉक्स न्यूज के मॉडरेटर क्रिस वैलेस ने उनपर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से जुड़ा पहला सवाल पूछा। सवाल था वे दोनों सुप्रीम कोर्ट में सेवा देने वाले जजों का चुनाव किस तरह से करेंगे? ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि वे ऐसे जजों का चुनाव करेंगे जो अबॉर्शन के अधिकारों और हथियार हासिल करने के हक पर अतिरिक्त पाबंदी का विरोध कर रहे हैं। वहीं, हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वे अबॉर्शन के अधिकारों का समर्थन करती हैं।

    क्लिंटन ने मौजूदा रिपब्लिकन नियंत्रित कांग्रेस की निंदा की जो राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से सुप्रीम कोर्ट की रिक्तता के लिए किए गए प्रयासों में रुकावट बन रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे गर्भपात के अधिकारों का समर्थन करतीं हैं। उन्होंने इस पर जोर देते हुए कहा,’मैं महिला के अधिकारों की रक्षा करुंगी ताकि वे अपने स्वास्थ्य के लिए निर्णय ले सकें। हम इतना आगे आ गए हैं कि पीछे नहीं जा सकते।‘

    आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में भी हिलेरी का पलड़ा भारी, पीछे छूटे ट्रंप