Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए धरती से मीलों दूर अंतरिक्ष से शेन ने डाला वोट

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2016 01:54 PM (IST)

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव की सुगबुगाहट धरती से मीलों दूर अंतरिक्ष में भी दिखाई दी। इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन से यूएस एस्‍ट्रोनेेट शेन किमब्रो ने इस चुन ...और पढ़ें

    मियामी (एएफपी)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुछ समय पहले मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव पर दुनियाभर की निगाहें लगी हुई हैं। वह धरती से कई किमी दूर अंतरिक्ष में भी इस चुनाव की सुगबुगाहट दिखाई दे रही है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से इस बार एस्ट्रोनेट शेन किमब्रो ने वहां से ही अपना वोट डालेंगे। इस चुाव में वोट डालने वाले वह पहले मतदाता है। यह सुनने में बड़ा अजीब लगता है, लेकिन यह हकीकत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा है। 1997 में पहली बार अंतरिक्ष स्टेशन से वोट डाला गया था। इस दौरान डेविड वोल्फ ने रूसी मीर स्पेस स्टेशन से अपना वोट डाला था। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वर्ष 2004 लियोरे शियाओ ने आईएसएस से अपना वोट डाला था। शेन भी अब इसी परंपरा को निभाई।

    शेन इस वर्ष 19 अक्टूबर को चार माह के मिशन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुुंचे थे। उनके साथ वहां जाने वाले दो रूसी अंतरिक्ष यात्री भी थे। आईएसएस से वोट देने की परंपरा काफी पुरानी है। अमेरिका के ह्यूस्टन में ज्यादातर एस्ट्रोनेट्स रहते हैं। यहां पर ही नासा का मिशन कंट्रोल सेंटर जॉनसन स्पेस सेंटर भी है। धरती से मीलों दूर आईएसएस हर वक्त पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है।

    खुद आपराधिक मामलों में घिरी हिलेरी नहीं कर सकती देश का भला: डोनाल्ड ट्रंप

    वहां से ईमेल, इलेक्ट्रानिक बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा है। इसके लिए ग्लेवस्टॉन कंट्री क्लर्क ऑफिस को नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर की तरफ से एक ईमेल भेजा जाता है और वोटिंग की जानकारी दी जाती है। बाद में मिशन कंट्रोल सेंटर से ही एक ईमेल आईएसएस को भेजा जाता है। शेेन इसी सुविधा के माध्यम से अपना वोट आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाला।

    अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए भारतीयों का ट्रंप को जबरदस्त समर्थन

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें