'ट्रंप को वोट दें या फिर परमाणु युद्ध के लिए तैयार रहें'
झिरीनोवस्की ने कहा, आठ नवंबर को वोट देने जाने वाले अमेरिकियों को यह बात दिमाग में रखनी चाहिए कि वे धरती पर शांति बनाए रखने के लिए मतदान करने जा रहे हैं। ऐसे में उनकी पहली पसंद ट्रंप होने चाहिए।
मॉस्को, (रायटर)। अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप को वोट दें या फिर परमाणु युद्ध के लिए तैयार रहें। यह कहना है रूस में व्लादिमीर पुतिन के दक्षिणपंथी सहयोगी व्लादिमीर झिरीनोवस्की का। उनके अनुसार ट्रंप अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो रूस और अमेरिका के बीच का तनाव कम कर सकते हैं। जबकि उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध में झोंक देंगी।
झिरीनोवस्की की लिबरेशन डेमोक्रेटिक पार्टी सितंबर में हुए रूस के संसदीय चुनाव में तीसरे स्थान पर आई थी। बहुत से रूसी झिरीनोवस्की को गंभीरता से नहीं लेते। राजनीति में उनकी भूमिका विदूषक जैसी मानते हैं, जो कभी भी कुछ भी बोल सकता है। उन्हें क्रेमलिन की नीतियों का स्थायी रूप से प्रबल समर्थक माना जाता है।
माना जाता है कि कभी-कभी वह क्रेमलिन के इशारे पर कट्टरवादी वक्तव्य देकर उस पर जनता की प्रतिक्रिया भी पैदा करते हैं। झिरीनोवस्की ने कहा, आठ नवंबर को वोट देने जाने वाले अमेरिकियों को यह बात दिमाग में रखनी चाहिए कि वे धरती पर शांति बनाए रखने के लिए मतदान करने जा रहे हैं। ऐसे में उनकी पहली पसंद ट्रंप होने चाहिए। अगर वे हिलेरी को वोट देंगे, तो युद्ध को निमंत्रित करेंगे और हिरोशिमा-नागासाकी जैसे दृश्य जहां-तहां होंगे।
रूस ने अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप नकारा
रूस ने अमेरिका के सत्तारूढ़ तबके के उस आरोप को गलत बताया है जिसमें कहा गया है कि वह साइबर हैकिंग और अन्य तरीकों से अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका का यह आरोप पूरी तरह से आधारहीन और सत्य से परे है। उसका कोई सुबूत नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।