Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Election Result 2023: राहुल ने नेताओं से सतर्क रहने को कहा, 'खरीद-फरोख्त' रोकने आज हैदराबाद आ सकते हैं डीके शिवकुमार

    कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एग्जिट पोल में राज्य में सबसे पुरानी पार्टी को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई है। पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार हैदराबाद पहुंचने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि उनकी यात्रा विधायकों की किसी भी खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए है।

    By Mohammad SameerEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 03 Dec 2023 05:04 AM (IST)
    Hero Image
    राहुल ने नेताओं से सतर्क रहने को कहा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, हैदराबाद। कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अपने उम्मीदवारों और एजेंटों को रविवार को काउंटिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए पूरे दिन मतगणना केंद्रों पर रहने के लिए कहा है। 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 30 नवंबर को हुए थे और मतगणना आज 3 दिसंबर को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की और उन्हें सतर्क रहने को कहा। सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शनिवार को हैदराबाद पहुंचने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि, उनकी यात्रा राज्य के पार्टी नेताओं की मदद करने और विधायकों की किसी भी खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए है।

    इससे पहले दिन में बेंगलुरु में शिवकुमार ने कहा कि कुछ लोग तेलंगाना में विजयी उम्मीदवारों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस स्थानीय स्तर पर रोकेगी। यह उम्मीद जताते हुए कि कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी, पार्टी नेताओं ने कहा कि एग्जिट पोल में भी राज्य में सबसे पुरानी पार्टी को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई है। 

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: 'गाजा में मारे गए बहुत सारे निर्दोष फलस्तीनी', अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने इजरायल से संयम बरतने का किया आह्वान