Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बाद तेलंगाना में BJP ने चला बड़ा दांव; तीन सांसदों को दिया विधानसभा का टिकट; देखें पूरी लिस्ट

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 03:00 PM (IST)

    Telangana Assembly Polls 2023। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तीन लोकसभा सांसदों को भी टिकट दिया गया है। इनमें पूर्व अध्यक्ष बंडी संजय कुमार भी शामिल हैं। इसके साथ ही भाजपा ने अपने फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह का निलंबन रद्द कर उन्हें गोशामहल सीट से प्रत्याशी बनाया है।

    Hero Image
    Telangana में अपनी पहली लिस्ट में भाजपा ने तीन सांसदों को दिया टिकट

    पीटीआई, नई दिल्ली। Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में पार्टी ने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तेलंगाना के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार समेत तीन लोकसभा सांसदों को टिकट दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोशामहल से चुनाव लड़ेंगे राजा सिंह

    भाजपा ने तेलंगाना में अपने फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह का निलंबन भी रद्द कर दिया है। राजा सिंह को गोशामहल विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। राजा को पैगंबर मोहम्मद के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए पिछले साल निलंबित किया गया था। 

    यह भी पढ़ें: Telangana: 'बब्बर शेर नहीं, कागजी शेर हैं राहुल गांधी', KCR की बेटी बोलीं- कांग्रेस नेता को स्थानीय राजनीति की समझ नहीं

    भाजपा ने चुनाव समिति के प्रमुख इटेला राजेंदर को हुजूराबाद से चुनावी मैदान में उतारा है। बंदी संजय को करीमनगर, सोयम बापू राव को बोध और धर्मपुरी अरविंद को कोरातला से प्रत्याशी बनाया गया है। 

    तेलंगाना से भाजपा के चार लोकसभा सांसद

    गौरतलब है कि तेलंगाना से भाजपा के चार लोकसभा सांसद हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी भी सांसद हैं, लेकिन उनका नाम पहली लिस्ट में नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Telangana Election: तेलंगाना में बीजेपी-जन सेना के बीच गठबंधन की संभावना कम, पवन कल्याण के साथ यहां फंसा पेंच

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नाम

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक विधानसभा सीट प्रत्याशी 
    1 सीरपुर डॉ. पल्लवी हरीश बाबू
    3 बेल्लमपल्ली (SC) अमरजुला श्रीदेवी
    6 खानापुर (ST) रमेश राठौड़
    7 अदीलाबाद पायल शंकर
    8 बोथ (ST) सोयम बापू राव
    9 निर्मल अलेटी महेश्वर रेड्ड
    10 मुढोले रामाराव पटेल
    11 अर्मूर पैडी राकेश रेड्डी
    13 जुक्कल (SC) टी अरुणा तारा
    16 कामारेड्डी के वेंकटा रामना रेड्डी
    17 निजामाबाद शहर धनपाल सूर्यनारायण गुप्ता
    19 बालकोंडा अन्नापूर्णनम्मा अलेटी
    20 कोराटला धर्मपुरी अरविंद
    21 जगतियाल बोगा श्रावणी
    22 धर्मपुरी (SC)

    एस कुमार

    23 रामागुंडम

    कंडुला संध्या रानी

    26 करीमनगर बंडी संजय कुमार
    27 चोप्पाडांडी (SC) बोडिगा शोभा
    29 सिरसिला रानी रुद्रमा रेड्डी
    30 मनकोंदूर (SC) अरेपल्ली मोहन
    31 हुजूराबाद इटाला राजेंदर
    37 नरसापुर एरागोल्ला मुरली यादव
    40 पटंचेरू टी नंदीश्वर गौड़
    41 डुब्बक माधवानेनी राघुनंदन राव
    42 गजवेल इटाला राजेंदर
    45 कुथबुल्लापुर कुना श्रीशैलम गौड़
    48 इब्राहिमपट्टनम नोमुला दयानंद गौड़
    50 महेश्वरम अंडेला श्री रामुलु यादव
    60 खैराताबाद चिंथाला रामचंद्र
    64 करवन अमर सिंह
    65 गोशामहल राजा सिंह
    66 चारमीनार मेघा रानी
    67 चंद्रयानगुट्टा सत्यनारायण मुदीराज
    68 यकुतपुरा वीरेंद्र यादव
    69 बहदुरपुरा नरेश कुमार
    83 कल्वाकुर्ति थलौजू अचारी
    85 कोल्लापुर अलेनी सुधाकर राव
    87 नागार्जुन सागर कंकानाला निवेदिता रेड्डी
    91 सूर्यापेट संकीनेनी वेंकटेश्वर राव
    94 भोंगीर गुडुर नारायण रेड्डी
    96 थुंगाथुर्थी (SC) कडियम रामचंद्रैया
    98 जनगांव अरुटला दश्मांथ रेड्डी
    99 घनपुर स्टेशन (SC) गुंडे विजया रामाराव
    100 पालाकुर्थी लेगा रामोहन रेड्डी
    101 डोर्नाकल (ST) भूक्या संगीता
    102 महबूबाबाद (ST) जथौथ हुसैन नाइक
    105 वारंगल वेस्ट राव पद्मा
    106 वारंगल ईस्ट एराबेल्ली प्रदीप राव
    107 वर्धान्नापेट (SC) कोंडेती श्रीधर
    108 भुपालपल्ले

    चंदुप्टला कीर्ति रेड्डी

    111 येलांडू (ST)

    रविंद्र नाइक

    119 भद्राचलम (ST) कुंजा धर्मराव 

    तेलंगाना में कब डाले जाएंगे वोट

    तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राज्य में इस समय भारत राष्ट्र समिति की सरकार है और के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं। के. चंद्रशेखर राव को केसीआर के नाम से लोकप्रिय हैं। भाजपा की कोशिश सत्ता पर कब्जा करने की है।