Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Election 2023: कांग्रेस और BJP पर जमकर बरसीं BRS MLC कविता, कहा- लोगों को गुमराह कर रही पार्टियां

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 02:51 PM (IST)

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी कविता ने तेलंगाना की दो प्रमुख विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने आगामी चुनावों के लिए सिर्फ झूठे वादे किए हैं। गौरतलब है कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव का आयोजन होने वाला है जिसको लेकर पार्टियां विपक्षी दलों पर हमलावर हो रही है।

    Hero Image
    कांग्रेस और BJP पर जमकर बरसीं BRS MLC कविता

    कमारेड्डी, एएनआई। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी उपलब्धि गिनाने में जुटी हुई है। साथ ही, पार्टियां विपक्षी दलों की खामियां भी गिना रही है।

    इसी बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी कविता ने तेलंगाना की दो प्रमुख विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने आगामी चुनावों के लिए सिर्फ झूठे वादे किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झूठे वादे से कर रही गुमराह

    एमएलसी कविता ने कहा, "राज्य ने दो बड़ी पार्टियों की दो सार्वजनिक बैठकें देखीं। एक तो कांग्रेस पार्टी ने दलितों के प्रति प्यार दिखाया और एससी/एसटी घोषणा बैठक का आयोजन किया। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने रायथु भरोसा बैठक का आयोजन किया है। इससे पता चलता है कि विपक्ष चुनाव से पहले झूठे वादों से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।"

    केसीआर ने सभी वर्गों के लिए किया काम

    कविता ने कहा, "कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया है, लेकिन उसने दलितों की गरीबी दूर करने के लिए कुछ नहीं किया।" उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (CM KCR) समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। वह दलित, गरीब, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए कई बड़ी और कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए हैं।

    हमारी योजनाओं को दोहरा रही कांग्रेस

    कविता ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के नेताओं को लगा कि यहां की जनता इन नेताओं के झूठे वादों पर विश्वास नहीं करेंगे और इसलिए वह बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर आए। खरगे ने भी वहीं घोषणाएं की, जो हम पहले से ही कर रहे हैं।"

    उन्होंने कहा, "हम पहले से ही दलित बंधु के तौर पर 10 लाख रुपये दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने 12 लाख देने की बात कही है। हम पहले से ही पेंशन के तौर पर 2000 रुपये दे रहे हैं, तो उन्होंने घोषणा की है कि वे 4000 रुपये देंगे। कांग्रेस को दलितों या गरीबों से कोई प्यार नहीं है।"

    दलितों का कल्याण करने वाला एकलौता राज्य तेलंगाना

    इसके साथ ही, एमएलसी कविता ने दावा किया कि तेलंगाना एकमात्र राज्य है, जो दलितों के कल्याण पर ध्यान देता है और 2014 में राज्य के गठन के बाद से अब तक अपनी प्रति व्यक्ति आय दोगुनी कर चुका है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने एकमात्र काम यह किया है कि उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Karge) को एआईसीसी प्रमुख बना दिया है। इसके अलावा, उन्होंने दलितों के लिए और कुछ नहीं किया है।"

    भाजपा पर जमकर किया हमला

    बाद में, भाजपा पर हमलावर होते हुए कविता (Kavitha) ने आरोप लगाया, "बीजेपी तीन कृषि कानून लाकर 850 किसानों की मौत का कारण बनी है। उन्होंने हमारे रायथु बंधु की नकल करके योजना बनाई और केंद्र में भी ऐसी ही योजना लागू की।"

    साथ ही, उन्होंने आगे कहा, "बीआरएस (BRS) ने पहले ही 115 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने की स्थिति में नहीं हैं। उनके पास कोई सीएम उम्मीदवार नहीं है। हमारे सीएम उम्मीदवार केसीआर हैं। उन्हें अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। वे हताश और भ्रम में हैं, इसलिए इस तरह की बैठकें आयोजित कर रहे हैं।"