Telangana Election 2023: पिछड़े वर्ग का CM बनाने के वादे पर BRS ने BJP पर किया हमला, कांग्रेस को बताया 'सफेद हाथी'
Telangana Election 2023 । बीआरएस ने पिछड़े वर्ग का सीएम बनाने के वादे पर भाजपा पर हमला बोला है। पार्टी ने केंद्र पर पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं कराने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस को बीआरएस ने सफेद हाथी बताया है।

हैदराबाद, पीटीआई। तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के बाद राज्य का मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से बनाने का वादा करने पर भाजपा पर हमला बोला। बीआरएस ने कहा कि केंद्र सरकार अब तक पिछड़ा कल्याण मंत्रालय स्थापित करने की मांग पर सहमत नहीं हो सका है।
'मनमोहन सिंह के काल से बीआरएस उठाती रही है ओबीसी मंत्रालय की मांग'
तेलंगाना में आगामी 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। 'मीट द प्रेस' कार्यक्रम में बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने भाजपा पर पिछड़े वर्ग से जुड़े राज्य इकाई के अध्यक्ष को बदलने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीआरएस मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल से ओबीसी के लिए मंत्रालय स्थापित करने की मांग उठाती रही है।
'देश में पिछड़ों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया'
केंद्र पर पिछड़े वर्ग की जनगणना नहीं कराने का आरोप लगाते हुए राव ने कहा कि तेलंगाना सरकार के पास 2014 में कराए गए 'समग्र कुटुंब सर्वे' के तहत आंकड़े (पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या) हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी जी पिछड़ा वर्ग से आते हैं, लेकिन क्या साढ़े नौ साल में देश में पिछड़ों की स्थिति में बदलाव आया।
यह भी पढ़ें: Telangana Election 2023: 'बीजेपी की सरकार बनी तो ओबीसी वर्ग से होगा तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री' अमित शाह का एलान
'नेता की जाति से अधिक उसका व्यवहार मायने रखता है'
केटी रामाराव ने कहा कि लोकतंत्र में यह महसूस करना कि एक व्यक्ति के मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने से पूरे समुदाय को लाभ होगा, सही नहीं है। किसी नेता की जाति से अधिक उसका व्यवहार मायने रखता है। वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कांग्रेस को देश का सफेद हाथी करार दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।