Telangana Elections 2023: 'तेलंगाना में हर तरफ फैला भ्रष्टाचार', प्रियंका गांधी बोलीं- सत्ता में बने रहना है BJP-BRS का मकसद
Telangana Elections 2023 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तेलंगाना के भोंगिर में KCR सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि BJP और BRS का मकसद सत्ता में बने रहना और अपनी संपत्ति बढ़ाना है। तेलंगाना में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। तेलंगाना के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और BRS पार्टी और अमीर होती जा रही है।

एएनआई, भोंगिर (तेलंगाना)। Telangana Elections 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तेलंगाना के भोंगिर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए KCR सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज तेलंगाना में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कोई भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ, लेकिन उसमें से कमीशन बहुत लोगों ने खाया है।
BJP और BRS पर बरसीं प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी ने बीआरएस और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि BJP और BRS का मकसद सत्ता में बने रहना और अपनी संपत्ति बढ़ाना है। आपको उन्हें दिखाना होगा कि तेलंगाना के लोग पैसे के लिए आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और वे अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे जैसा वे करते हैं।
#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra addresses a public rally in Telangana's Bhongir
— ANI (@ANI) November 27, 2023
"The aim of both BRS and BJP is to remain in power and increase their wealth. You have to show them that the people of Telangana will not surrender for money and they will… pic.twitter.com/YsxHJTX7Av
'इंदिरा और सोनिया अम्मा को प्रेम करती है तेलंगाना की जनता'
प्रियंका ने आगे कहा कि आज तेलंगाना की जनता इंदिरा और सोनिया अम्मा को प्रेम करती है क्योंकि उन्होंने आपके लिए काम किया। संकट में आपकी आवाज सुनी। सरकार दो तरह से चलती है, एक सरकार जनता के लिए चलती है। जबकि दूसरी सरकार सिर्फ अपने फायदे, अपने नेताओं के महलों को बनाने, भ्रष्टाचार करने और सत्ता में रहने के लिए चलती है।
तेलंगाना में BRS हुई अमीर और जनता कंगाल- प्रियंका गांधी
उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कोई भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ, लेकिन उसमें से कमीशन बहुत लोगों ने खाया है। तेलंगाना के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और BRS पार्टी और अमीर होती जा रही है। चुनाव आते ही BRS पोल मैनेजमेंट का काम शुरु कर देती है, लेकिन आपको इन्हें बताना होगा कि तेलंगाना की जनता अब अपने अधिकारों के लिए लड़ेगी।
प्रियंका गांधी ने तेलंगाना की जनता से 6 बड़े वादे भी किए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लिए महालक्ष्मी योजना, रायथु भरोसा, युवा विकासम, इंदिरा अम्मा इंदलू, गृह ज्योति और चेयुथा कांग्रेस की 6 गारंटी है।
अगर तेलंगाना में BRS की सरकार बनी तो-
— Congress (@INCIndia) November 27, 2023
- ये सरकार फॉर्म हाउस से चलेगी
- लैंड और शराब माफिया राज करेंगे
- रोजगार नहीं मिलेगा
- पेपर लीक होते रहेंगे
- भ्रष्टाचार बढ़ता रहेगा
- धरणी पोर्टल से जमीन लूटी जाएंगी
- महिलाओं पर अत्याचार नहीं रुकेगा
- तेलंगाना शराब में डूबता चला… pic.twitter.com/duO0nnimA2
फिर से सत्ता में आई BRS तो फार्म हाउस से चलेगी सरकार- प्रियंका
कांग्रेस महासचिव ने बीआरएस पर आरोप लगाया कि अगर फिर से उनकी सरकार बनी तो ये सरकार फार्म हाउस से चलेगी और भू-शराब माफिया राज्य पर शासन करेंगे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के बड़े नेता अपनी हवेलियों और फार्म हाउसों में बैठे हैं और सरकार चला रहे हैं। बीआरएस नेता बड़ी हवेलियों में बैठे हैं और उनकी सभी नीतियां केवल बड़े व्यवसायियों के लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।