Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Telangana Election 2023: 'तेलंगाना के लोग एक बीमारी हटाकर दूसरी को गले नहीं लगाएंगे', PM मोदी ने कांग्रेस और KCR पर कसा तंज

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 02:10 PM (IST)

    Telangana Election 2023 महबुबाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर भ्रम भी फैला रहे हैं लेकिन सच्चाई यही है कि तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस और KCR बराबर के पापी हैं। इसलिए तेलंगाना के लोग एक बीमारी को हटाकर दूसरी बीमारी को प्रवेश नहीं दे सकते हैं।

    Hero Image
    Telangana Election 2023 केसीआर और कांग्रेस पर बरसे मोदी।

    एजेंसी, महबुबाबाद। Telangana Election 2023 तेलंगाना दौरे पर आए पीएम मोदी ने आज कांग्रेस और केसीआर की पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि तेलंगाना के लोग KCR सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुके हैं। मोदी ने कहा कि तेलंगाना में अब भाजपा का आना तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा

    महबुबाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर भ्रम भी फैला रहे हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस और KCR बराबर के पापी हैं। इसलिए तेलंगाना के लोग एक बीमारी को हटाकर दूसरी बीमारी को प्रवेश नहीं दे सकते।

    पीएम ने कहा कि भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए आपका भारी संख्या में आना यह दर्शाता है कि तेलंगाना एक नया इतिहास रचने जा रहा है।

    कांग्रेस और केसीआर दोनों पापी

    पीएम ने कहा कि मुझे एहसास हो गया है कि तेलंगाना के लोगों ने केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस और केसीआर दोनों पापी हैं, वे दोनों तेलंगाना राज्य को बर्बाद कर रहे हैं।

    KCR ने मुझसे किया था अनुरोधः मोदी 

    पीएम ने कहा कि KCR को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का पहले ही एहसास हो गया था। उन्होंने कहा कि लबें समय से केसीआर इस कोशिश में थे कि किसी तरह भाजपा से दोस्ती कर लें। जब वो एक बार दिल्ली आए थे, तो मुझसे मिलकर भी केसीआर ने यही रिक्वेस्ट की थी, लेकिन भाजपा तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती।

    पीएम ने कहा कि भाजपा ने केसीआर को मना किया है, तब से BRS बौखलाई हुई है और मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही।