Telangana Elections 2023: 'BRS पर लगाया जाए प्रतिबंध', तेलंगाना में वोटिंग से पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
Telangana Elections 2023 कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से बीआरएस पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा है कि चुनावी रैलियों में बीआरएस द्वारा रायथु बंधु योजना की राशि का जिक्र किया गया है। जबकि चुनाव आयोग द्वारा इस योजना की राशि को वितरण करने की अनुमति मिली है न कि इसका प्रचार करने की इजाजत दी गई है।

पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। हालांकि, विधानसभा चुनाव-प्रचार के बीच कांग्रेस ने रायथु बंधु योजना का जिक्र करने पर बीआरएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बीआरएस पर लगाया जाए प्रतिबंध- कांग्रेस
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से बीआरएस पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा है कि चुनावी रैलियों में बीआरएस द्वारा रायथु बंधु योजना की राशि का जिक्र किया गया है। जबकि चुनाव आयोग द्वारा इस योजना की राशि को वितरण करने की अनुमति मिली है, न कि इसका प्रचार करने की इजाजत दी गई है। ऐसे में चुनाव आयोग बीआरएस पर प्रतिबंध लगाए।
कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखे एक पत्र में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीआरएस नेता चुनाव आयोग द्वारा रायथु बंधु योजना की राशि को मिली मंजूरी को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। जैसे वह किसानों को अपनी जेब से पैसे दे रहे हों। हालांकि, बीआरएस ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।
चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश
बता दें कि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के बीच तेलंगाना सरकार को रायथु बंधु योजना की राशि किसानों को वितरण करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
यह भी पढ़ें- MP Polls: हारने वाले मजबूत निर्दलीयों पर रहेगी भाजपा-कांग्रेस की नजर, अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे दल
70 लाख किसानों को होगा लाभ
इसमें बताया गया है कि 25, 26 और 27 नवंबर को बैंक की छुट्टियां हैं और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 29 और 30 नवंबर को रायथु बंधु योजना की राशि को वितरित किया जाएगा। जो सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। राज्य कृषि विभाग ने कहा कि रायथु बंधु के माध्यम से 70 लाख किसानों को लाभ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।