Telangana Assembly Election: अगर कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आई तो.... राहुल गांधी ने लोगों से कर दिया बड़ा वादा
तेलंगाना में अपनी दूसरी चुनावी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा वादा किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर पार्टी 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में सत्ता में आती है तो कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि हल्दी किसानों को प्रति क्विंटल 12000 रुपये से 15000 रुपये का समर्थन मूल्य मिले।

पीटीआई, जगतियाल (तेलंगाना)। तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में इस साल विधानसभा चुनाव होने है जिनकी तारीखों की घोषणा भी की जा चुकी है। वहीं, मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों की कवायद तेज हो गई है।
इस बीच तेलंगाना में अपनी दूसरी चुनावी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा वादा किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर पार्टी 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में सत्ता में आती है तो कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि हल्दी किसानों को प्रति क्विंटल 12,000 रुपये से 15,000 रुपये का समर्थन मूल्य मिले।
कांग्रेस के सत्ता में आने पर मिलेगा MSP से अधिक पैसा- राहुल गांधी
राज्य में पार्टी की चल रही 'विजयभेरी' यात्रा के दौरान यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो यह भी सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनकी हर फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से 500 रुपये अधिक मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां की चीनी फैक्ट्री को भी पुनर्जीवित करेगी।
राहुल गांधी ने दोहराया कि अगर सत्ता में आए तो कांग्रेस तेलंगाना सहित भारत में जाति जनगणना कराएगी।
UPA ने जारी नहीं किए जाति जनगणना के आंकड़े- राहुल
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए शासन द्वारा की गई जाति जनगणना के आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं करने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा, दिल्ली (केंद्र में) सत्ता में आने के बाद कांग्रेस पिछले आंकड़े जारी करेगी और नई जाति जनगणना भी कराएगी, साथ ही सत्ता में आने पर पार्टी तेलंगाना में भी जाति जनगणना कराएगी।
BRS, BJP और AIMIM पर हमला करते हुए, वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वे मिलीभगत से काम करते हैं और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाला संगठन संसद में भगवा पार्टी का समर्थन करता है।
तेलंगाना से है हमारा पुराना रिश्ता
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के साथ उनका रिश्ता पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय से चला आ रहा है।
उन्होंने दोहराया कि राज्य में आगामी चुनाव दोराला (सामंतों) तेलंगाना और प्रजाला (जनता) तेलंगाना के बीच है।
इस बीच, गांधी यहां एक रोड शो के दौरान सड़क किनारे एक भोजनालय में रुके और डोसा बनाने में हाथ आजमाया। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बच्चों को कुछ चॉकलेट भी दीं।
यह भी पढ़ें- सरकारी अधिकारी सीवर सफाई के दौरान मरने वालों के परिवारों को देंगे 30 लाख रुपये का मुआवजा: SC
यह भी पढ़ें- SC ने यौन उत्पीड़न मामले में कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास को दी पूर्ण अंतरिम अग्रिम जमानत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।