Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assembly Election 2023: सचिन पायलट का दावा; लोग बदलाव चाहते हैं बदलाव, चुनावी राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 01:03 PM (IST)

    कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी जगह कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेग ...और पढ़ें

    Hero Image
    पांचों चुनावी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा

    एएनआई, टोंक। कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी जगह कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी। उनका मानना है कि देश की जनता भाजपा का शासन देख चुकी है। जिसके बाद अब लोग बदलाव चाहते हैं। मतदाताओं की प्रतिक्रिया कांग्रेस के पक्ष में है और लोग फिर से सरकार बनाना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनेगी कांग्रेस की सरकार

    राजस्थान के सियासी संग्राम पर बात करते हुए पायलट ने कहा कि राजस्थान में इस बार परिस्थिती अलग है। प्रदेश में हर बार बदलाव होता है, लेकिन इस बार मतदाताओं का रुझान कांग्रेस के पक्ष में है। राजस्थान के लोग चाहते हैं कि इस बार प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बने। लोग भाजपा का कार्यकाल देख चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: क्रिकेटर का बेटा जिसे मंदिर के महंत ने पाला, 17 साल तक रहे राजस्थान के CM; शादी के विरोध में बंद था पूरा शहर

    विकल्प खोज रही जनता

    सचिन पायलट ने दावा किया है कि देश की जनता विकल्प खोज रही है। देश के चुनावी राज्यों में ही नहीं बल्की आगामी लोकसभा चुनावों में भी जनता बदलाव करेगी। पायलट ने कहा कि शहरी और ग्रामीण सभी इलाकों में कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान है।

    लोगों ने बनाया बदलाव का मन

    अपने महाकौशल क्षेत्र के दौरे का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि लोग मन बना चुके हैं कि कांग्रेस की सरकार बनवानी। बस अब ये देखना होगा कि पार्टी को कितना बहुमत मिलता है।

    यह भी पढ़ें: 'मेरे तीसरे कार्यकाल में TOP 3 में होगी भारत की अर्थव्यवस्था', पीएम का एमपी के चुनावी रण से 2024 पर निशाना