Rajasthan Election Results 2023: चित्तौड़गढ़ में भाजपा के बागी चंद्रभान सिंह चौहान ने दर्ज की प्रचंड जीत, पूर्व राष्ट्रपति के दामाद को दी मात
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान सिंह चौहान ने चित्तौड़गढ़ से जीत दर्ज की है।उन्होंने 6823 वोटों के अंतराल से अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह और भाजपा उम्मीदवार नरपत सिंह राजवी को हराया है। चंद्रभान सिंह को कुल 98446 वोट मिले।चुनाव से पहले भाजपा ने चौहान की जगह पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को टिकट दिया था

पीटीआई, नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई। राज्य में अब तक कई सीटों पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित कर दिए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 49 सीटों पर परिणाम घोषित हो गए हैं। भाजपा ने 27 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 87 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, कांग्रेस के खाते में फिलहाल 19 सीटें आई है और पार्टी 51 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य में एक निर्दलीय उम्मीदवार की भी जीत हुई है।
चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार ने दर्ज की जीत
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान सिंह चौहान ने चित्तौड़गढ़ से जीत दर्ज की है। उन्होंने 6823 वोटों के अंतराल से अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह और भाजपा उम्मीदवार नरपत सिंह राजवी को हराया है। चंद्रभान सिंह को कुल 98446 वोट मिले।
यह भी पढ़ेंः Assembly Election Result 2023 LIVE: मध्यप्रदेश में 'कमल' की धूम, कमलनाथ फेल; राजस्थान में जादूगर का जादू छूमंतर
पूर्व राष्ट्रपति के दामाद की हुई हार
मालूम हो कि चुनावों से पहले भाजपा ने चौहान की जगह पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को टिकट दिया था, जिससे उन्हें जयपुर की विद्याधर नगर सीट से चित्तौड़गढ़ स्थानांतरित कर दिया गया था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें सिर्फ 19913 वोट मिले हैं। नरपत सिंह राजवी जयपुर की विद्याधर सीट से विधायक थे, लेकिन भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में उनका पत्ता काट कर राजसमंद की सांसद दीया कुमारी को टिकट दे दिया, जिसके कारण राजवी नाराज हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।