RJ Election Result 2023: वसुंधरा राजे से ज्यादा दीया कुमारी का शोर, बाबा बालकनाथ भी कर रहे कमाल; जानें किसके सिर सजेगा ताज
शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है जिसके बाद सीएम चेहरे की चर्चा काफी तेज हो गई है। ऐसे में देखना होगा कि पार्टी वसुंधरा राजे पर एक बार फिर विश्वास जताएगी या फिर इस बार किसी नए चेहरे को मौका देने की तैयारी है। इस बार सीएम रेस में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BJP CM Face: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इस बीच, शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। 12 बजे तक भाजपा के पास 103 सीटें आ चुकी है। ऐसे में जनता के मन में सीएम दावेदारों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर भाजपा सत्ता में आने के बाद किसको सीएम बनाएगी, क्योंकि भाजपा ने बिना सीएम चेहरे के ही चुनाव लड़ा था।
2003 से ही राजस्थान में वसुंधरा राजे को ही भाजपा का सीएम चेहरा बनाया जा रहा था, लेकिन इस बार पार्टी ने इस बात पर पर्दा डाल रखा है। जैसे-जैसे मतगणना होती जा रही है, वैसे ही सीएम चेहरे को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ रही है।
सीएम की रेस में शामिल ये बड़े चेहरे
साल 2003 से भाजपा ने वसुंधरा राजे को अपना सीएम चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार पार्टी के और भी कुछ दिग्गजों को सीएम की रेस में शामिल किया गया है। हालांकि, पार्टी की ओर से किसी तरह का बयान नहीं आया है, लेकिन जनता इन लोगों को सीएम बनते देखना चाह रही है। इस रेस में अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़, बाबा बालकनाथ 'योगी' और दीया कुमारी का नाम शामिल है। वहीं, अब दिल्ली से ओम बिड़ला के नाम की भी इस रेस में एंट्री हो चुकी है।
बाबा बालकनाथ 'योगी'
बाबा बालकनाथ योगी इस समय तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव लड़े हैं, जिस पर वह कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को बुरी तरह मात देते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि बाबा बालकनाथ इस समय अलवर सीट से विधायक भी हैं। कहा जा सकता है कि उनकी प्रसिद्धी इतनी बढ़ने लगी है कि प्रदेश में अशोक गहलोत के बाद बाबा बालकनाथ को सीएम के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
अब तक के रुझानों के मुताबिक, बाबा बालकनाथ तिजारा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को लगभग 9 हजार वोटों से मात दे रहे हैं। यहां पर वह 112 सीटों पर लीड करते नजर आ रहे हैं। एग्जिट पोल में सीएम पद के लिए बालकनाथ बीजेपी की ओर से सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं। इन्हें राजस्थान का 'योगी' भी कहा जाता है।
सीपी जोशी
राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी को भी सीएम की रेस में शामिल किया गया है। इस समय अध्यक्ष होने के नाते जोशी के पास पार्टी का काफी बड़ी जिम्मेदारियां हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही भाजपा आलाकमान से उनकी नजदीकियां काफी बढ़ती नजर आ रही हैं।
दीया कुमारी
जयपुर राजघराने से संबंध रखने वाली दीया कुमारी को भी भाजपा का सीएम चेहरा माना जा रहा है। इनको वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। इस बार दीया कुमारी को विद्याधर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को टक्कर दे रही है। यहां पर दीया कुमारी 114 सीटों पर आगे चल रही हैं और कांग्रेस को 45,510 वोटों के अंतर से हराती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Results 2023 Live: भाजपा ने छू लिया जादुई आंकड़ा,105 सीटों पर 'कमल' आगे; टोंक से सचिन पायलट पीछे
ओम बिरला
राजस्थान में हाड़ौती से बीजेपी के सबसे कद्दावर चेहरों में शुमार ओम बिरला वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे हैं, जिनका कार्यकाल मई में खत्म होने वाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं। चुनावी टिकट बंटवारे के दौरान उनकी सक्रियता को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह राजस्थान की राजनीति में मौके की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, इस पर पार्टी के किसी भी नेता ने खुलकर अपना पक्ष नहीं रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।