Rajasthan Election 2023: 'कांग्रेस के लिए ATM बन गई है राजस्थान सरकार...' जमकर गरजे गोआ के CM; सुनाई खरी-खोटी
Rajasthan Election 2023 गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा जहां कांग्रेस की सरकार होती हैवहां भ्रष्टाचार और अपराध होता है। राजस्थान के भिवाड़ी में पत्रकारों से बात करते हुए सावंत ने कहा कांग्रेस पार्टी चलाने के लिए राजस्थान एटीएम का काम कर रहा है। सांवत यहां भाजपा की गोगामेडी से शुरू हुई चौथी परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में भी शामिल हुए।

जयपुर, जागरण संवाददाता। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, जहां कांग्रेस की सरकार होती है,वहां भ्रष्टाचार और अपराध होता है। उन्होंने कहा, राजस्थान की कांग्रेस सरकार विज्ञापनों के जरिए अपनी छवि चमकाने की कोशिश कर रही है।
लेकिन कांग्रेस सरकार ने धरातल पर कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा,केंद्र सरकार जनता के हित में योजनाएं बनाकर बजट राज्य में भेजती है। लेकिन कांग्रेस सरकार उस बजट में भ्रष्टाचार करती है। राजस्थान के भिवाड़ी में पत्रकारों से बात करते हुए सावंत ने कहा, कांग्रेस पार्टी चलाने के लिए राजस्थान एटीएम का काम कर रहा है।
कांग्रेस को राजस्थान से पैसा पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा, राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। महिलाओं से जुड़े अपराधों में राजस्थान नंबर एक पर है। सावंत ने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। सांवत यहां भाजपा की गोगामेडी से शुरू हुई चौथी परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में भी शामिल हुए।
कांग्रेस की है जोर-शोर से तैयारी
राजस्थान विधानसभा चुनाव करीब है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से करने में जुटी है। मौजूदा वक्त में कांग्रेस प्रदेश की सियासत संभाल रही है। आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव में दो या इससे अधिक बार नेताओं को टिकट नहीं देगी। साथ ही जातिगत समीकरणों के हिसाब से ही टिकट तय किए जाएंगे। वरिष्ठ नेताओं की सिफारिश के आधार पर अब उसी नेता को टिकट मिलेगा जो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के जातिगत समीकरण साध सकता होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।