Rajasthan Election 2023: भाजपा के बाद अब कांग्रेस में प्रत्याशियों के खिलाफ विद्रोह, अंदरूनी कलह से गहराया संकट
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के बाद अब घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ कांग्रेस में विद्रोह हो गया है। टिकट कटने से नाराज राजगढ़ के विधायक जौहरी लाल मीणा ने कहा मेरा टिकट बेचा गया है। उन्होंने कहा मेरे स्थान पर मांगे लाल मीणा को टिकट पैसे लेकर दिया गया है। पैसे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने लिए हैं। मीणा ने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ने की बात कही।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के बाद अब घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ कांग्रेस में विद्रोह हो गया है। टिकट कटने से नाराज राजगढ़ के विधायक जौहरी लाल मीणा ने कहा, मेरा टिकट बेचा गया है। उन्होंने कहा, मेरे स्थान पर मांगे लाल मीणा को टिकट पैसे लेकर दिया गया है। पैसे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने लिए हैं।
मीणा ने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ने की बात कही। बसेड़ी से टिकट कटने से नाराज विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर बैरवा ने कहा, आयोग को वैधानिक दर्जा नहीं दिया गया। कांग्रेस सरकार में दलितों को दबाने की कोशिश की गई।
बैरवा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए खुद का टिकट कटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, मैंने सचिन पायलट को सीएम बनाने की बात कही थी,इसलिए मेरा टिकट काटा गया। उन्होंने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पर भी सीएम से मिलीभगत करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने काटे सात विधायकों के टिकट, 56 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी
शिव सीट से अमीन खान को टिकट देने से नाराज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने नाराजगी जताई है। फतेह खान समथकों ने अमीन खान के खिलाफ नारेबाजी की। सिवाना से मानवेंद्र सिंह को टिकट देने के बाद सुनील परिहार ने विरोध करने की चेतावनी दी है। सूरतगढ़ में टिकट नहीं मिलने से नाराज बलराम वर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
कांग्रेस की चौथी और पांचवी सूची जारी होने के बाद सांगोद के विधायक भरत सिंह ने तंज कसते हुए कहा,यहां बाहरी को टिकट दिया गया है। पार्टी को कोई स्थानीय नेता टिकट देने के लिए नहीं मिला। भरत सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी।
सुबह बसपा ने प्रत्याशी बनाया, रात को कांग्रेस ने टिकट दिया
तिजारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने इमरान खान को टिकट दिया है। इमारान खान को मंगलवार सुबह बसपा ने प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन देर रात कांग्रेस की सूची में इमरान खान को टिकट दिया गया। बसपा को इमरान के कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह के संपर्क में होने की सूचना दोपहर में मिल गई थी। ऐसे में प्रत्याशी बदलने की बात कही थी। बसपा ने अधिकारित तौर पर प्रत्याशी तो नहीं बदला । लेकिन इमरान को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिया।
भाजपा में नाराजगी बरकरार
टिकट कटने से नाराज चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान आक्या ने छह नवंबर को निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही है। नरपत सिंह राजवी को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद आक्या ने कहा,सौ फीसदी चुनाव लडूंगा। अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी को टिकट दिए जाने से नाराज ज्ञान सारस्वत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है। मनोहर थाना में टिकट नहीं मिलने से नाराज रोशन सिंह ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है। झोटवाड़ा,बीकानेर पूर्व,डग सहित एक दर्जन सीटों पर घोषित भाजपा प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।