Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Congress: राजस्थान का नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए कांग्रेस में मंथन, गहलोत-पायटल समेत सभी विधायक रहे मौजूद

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 02:32 PM (IST)

    राजस्थान विधानसभा चुनाव आने के बाद बैठकों का दौर जारी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक राज्य पार्टी मुख्यालय में हुई। यह बैठक राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए हो रही है। कांग्रेस के पर्यवेक्षक भूपिंदर सिंह हुड्डा मुकुल वासनिक और मधुसूदन मिस्त्री विपक्ष के नेता को चुनने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे।

    Hero Image
    राजस्थान का नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए कांग्रेस की हुई अहम बैठक (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव आने के बाद बैठकों का दौर जारी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक राज्य पार्टी मुख्यालय में हुई। यह बैठक राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के पर्यवेक्षक भूपिंदर सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक और मधुसूदन मिस्त्री विपक्ष के नेता को चुनने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे। इस अहम बैठक में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के साथ सभी चुने गए विधायक भी शामिल हुए।

    कांग्रेस को मिली महज 69 सीटें

    रविवार (3 दिसंबर) को आए चुनावी परिणामों में कांग्रेस को 199 सीटों में से महज 69 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा को सरकार बनाने के लिए 115 सीटों का जनादेश मिला है। रविवार को नतीजे घोषित होने के बाद अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया।

    राजस्थान के नतीजों पर बोले अशोक गहलोत

    वहीं, बैठक के बाद अशोक गहलोत ने चुनाव नतीजों पर कहा, "छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमारा वोट शेयर कम नहीं हुआ है। हम कांग्रेस में चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करेंगे। हम विकास और स्थानीय मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं ने झूठ बोला और लोगों को गुमराह किया।"

    ये भी पढ़ें: MP Election 2023: विधायक बनने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने फकीर से खाई थीं चप्पलें, पर क्या जनता में दिल में बना पाए जगह